मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग व वैश्विक प्रसार हेतु संकल्पित हों..'हिंदी दिवस पर...

‘हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग व वैश्विक प्रसार हेतु संकल्पित हों..’हिंदी दिवस पर CM Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों को दिया ये महत्वपूर्ण संदेश; समझे इसके मायने

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: हिंदी दिवस के अवसर पर पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई बड़े नेताओं ने बधाई दी। गौरतलब है कि हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। गौरतलब है कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं यह करोड़ों लोगों का इमोशन है। आज भी करोड़ों लोग हिंदी भाषा भी है संवाद करते है। वैसे तो भारत में अनेकों क्षेत्रीय भाषा है, लेकिन हिंदी मातृभाषा है, और इसका काफी महत्तव है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

हिंदी दिवस पर CM Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

हिंदी दिवस के अवसर पर CM Yogi Adityanath ने बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हिंदी दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। आइए, हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग व वैश्विक प्रसार हेतु संकल्पित हों, इसके विकास में भागीदार बनें और इसे डिजिटल युग की सबसे प्रभावी भाषा बनाएं”।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई

CM Yogi Adityanath के बाद उत्तर प्रदेश के सीएंम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ने भी हिंदी दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है।सुमित्रानंदन पंत जी देश की विविधता, संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को एक सूत्र में पिरोने वाली हमारी राजभाषा हिंदी दिवस पर समस्त देश व प्रदेश वासियों की हार्दिक शुभकामनाएं!

हिंदी दिवस का यह पर्व हमें अपनी मातृभाषा के सम्मान और उसके वैश्विक प्रसार का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है”।

PM Modi ने भी देशवासियों को दी बधाई

बता दें कि PM Modi ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएँ। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है।

इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुँचाने का संकल्प लें। विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है”।

Latest stories