CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार यानी केंद्र और यूपी में भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी कार्य कर रही है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार राज्य में बेटियों और कारोबारियों की सुरक्षा पर काफी जोर दे रही है। इतना ही नहीं, प्रदेश में आने वाले सभी त्योहारों के समय पर माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्ती दिखाने को तैयार है। इसी बीच सीएम योगी ने एक बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी का ताजा बयान राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को हिला सकता है।
CM Yogi Adityanath बोले- सूचना ससमय पुलिस और प्रशासन को उपलब्ध करवाइए
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति हमें सतर्क रहना होगा, अगर कहीं कोई भूल से भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है, उसकी सूचना ससमय पुलिस और प्रशासन को उपलब्ध करवाइए, उपचार की व्यवस्था हम स्वयं कर लेंगे।’
यूपी सीएम योगी ने कहा, ‘गजवा-ए-हिंद’ हिन्दुस्तान की धरती पर नहीं होगा, अगर किसी को जहन्नुम में जाना हो तो ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर अराजकता पैदा करने का कुत्सित प्रयास करे। देर-सबेर ‘छांगुर’ जैसे हाल तो उनके भी होने ही हैं।’
त्याग और सेवा की भावना और अनुशासन की सीख, यही संघ की सच्ची ताकत है- सीएम योगी आदित्यनाथ
वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की जानकारी दी। सीएम योगी कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में इस वर्ष विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी हैं।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया, ‘करोड़ों देश वासियों को वैचारिक गुलामी से मुक्त कर, हमारे स्वाभिमान और आत्मविश्वास को जागृत करने के भगीरथ कार्य हेतु परम पूज्य डॉ. हेडगेवार जी ने वर्ष 1925 में विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की, जिसे परम पूज्य ‘गुरुजी’ गोलवलकर जी ने आगे बढ़ाया।’
अपनी एक्स पोस्ट में सीएम योगी ने कहा, ‘त्याग और सेवा की भावना और अनुशासन की सीख, यही संघ की सच्ची ताकत है। आज, Nation First की भावना से दीप्त करोड़ों स्वयंसेवक राष्ट्र सेवा के महायज्ञ में समर्पित भाव से अग्रसर हैं। यह केवल संगठन की यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्र की चेतना का शताब्दी पर्व है। इस प्रेरक शताब्दी यात्रा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक को हार्दिक बधाई!’