सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशधार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान;...

धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान; इन मुद्दों पर भी खुलकर रखी अपनी बात; समझे इसके मायने

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुखिया CM Yogi Adityanath बीते दिन अयोध्या एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे थे। अयोध्या धाम में स्वामी हरिहरचार्य महाराज की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बोलते हुए सीएम योगी ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की बात कही। उन्होंने काशी, मुथरा, अयोध्या जैसे स्थानों को पूरे सम्मान के साथ बहाल करने की बात कही, इसके अलावा उन्होंने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की भी इच्छा जाहिर की। गौरतलब है कि सीएम योगी अदित्यनाथ धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का मुद्दा समय -समय पर उठाते रहते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीमद् रामानंदाचार्य पूज्य स्वामी श्री हरि चर्या जी महाराज की 17वीं पुण्य तिथि कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि “अभी कुछ समय पहले, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना और रामलला के दर्शन करने आए थे। मैंने उनसे कहा कि राम मंदिर के पुनर्निर्माण में लगभग 500 वर्ष लगे। आज, सभी संतों की आत्मा को यह देखकर शांति मिल रही होगी।

संघर्ष उन सभी धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का था जिन्हें गुलामी के काल में विदेशी आक्रांताओं ने अपवित्र किया था। प्रत्येक सनातन धर्मावलंबी को संकल्प लेना चाहिए। हमें अपने राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए। हर घर में तिरंगा होना चाहिए। जीवन के रहस्य को सनातन धर्मावलंबियों से बेहतर कोई धर्म या संप्रदाय नहीं समझ सकता।”

धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर क्या है योगी सरकार का प्लान?

उत्तर प्रदेश के CM, Yogi Adityanath की अगुवाई में लगातार राज्य में विकास कार्य जारी है। इसके अलावा सरकार ने राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए मंदिरों के बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार और पर्यटन विकास के लिए एक योजना शुरू की है। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार विशेष रूस से पूर्वांचल के मंदिरों पर ध्यान केंद्रित है। इससे पहले भी कई बार योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर खुले मंच पर कह चुके है।

Latest stories