Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath के प्रयासों का दिखा असर, अनुसूचित जातियों, जनजातियों के...

CM Yogi Adityanath के प्रयासों का दिखा असर, अनुसूचित जातियों, जनजातियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में आई रिकॉर्डतोड़ कमी; जानें अन्य राज्यों का क्राइम रेट

CM Yogi Adityanath: यूपी में योगी सरकार आने के बाद से लगातार क्राइम रेट में कमी दर्ज की जा रही है। आरोपियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: यूपी में योगी सरकार आने के बाद से लगातार क्राइम रेट में कमी दर्ज की जा रही है। आरोपियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। ऑपरेशन लगड़ा के तहत आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। वहीं अब यूपी पुलिस ने एक डाटा शेयर किया है, जिसमे बताया गया है कि , अनुसूचित जातियों, जनजातियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भारी कमी आई है। अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में भारी कमी दर्ज की गई है। एनसीआरबी की ‘क्राइम इन इण्डिया- 2023’ रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के विरुद्ध अपराध दर के दृष्टिगत अन्य राज्यों की तुलना में स्थिति निम्नवत है।

अनुसूचित जातियों, जनजातियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में आई रिकॉर्डतोड़ कमी

दरअसल यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि अपराध दर से पारदर्शिता, सख़्त कार्यवाही से न्याय, अपराध की स्थिति को समझने के लिए क्राइम रेट एक प्रमाणिक एवं विश्वसनीय संकेतक है जो राज्य के आकार और जनसंख्या में वृद्धि के प्रभाव को संतुलित करता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस अनुसूचित जातियों/जनजातियों, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशील एवं अन्याय रोकने हेतु कृतसंकल्पित है तथा ऐसे प्रकरणों में कठोरता से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा रही है। एनसीआरबी की ‘क्राइम इन इण्डिया- 2023’ रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के विरुद्ध अपराध दर के दृष्टिगत अन्य राज्यों की तुलना में स्थिति निम्नवत है।

CM Yogi Adityanath के प्रयासो का दिख रहा है असर

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सरकार नए मुकाम छू रही, अपराध के खिलाफ योगी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। जिसका असर देखने को मिल रही है। अनुसूचित जातियों/जनजातियों, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कमी देखी गई है। अगर अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 72.6 क्राइम रेट है, वही राजस्थान में 69.1 प्रतिशत, बिहार में 42.6 प्रतिशत, उड़ीसा में 37.5 प्रतिशत, केरल में 37.1 प्रतिशत वहीं यूपी में सबसे कम उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जातियों/जनजातियों के खिलाफ क्राइम रेट 36.6 प्रतिशत है।

Exit mobile version