रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath का 'विकसित उत्तर प्रदेश' को लेकर एक और महत्वपूर्ण...

CM Yogi Adityanath का ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ को लेकर एक और महत्वपूर्ण कदम, 75 जिला पंचायत अध्यक्ष गणों, 826 ब्लॉक प्रमुख गणों से करेंगे संवाद; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में साल 2026 में पंचायत चुनाव है, जिसे देखते हुए अभी से ही सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कह कि प्रदेश भर के जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इसके अलावा वह विकसित उत्तर प्रदेश पर भी जोड़ दे रहे है, उससे भी जुड़ी बातें करेंगे। मालूम हो कि अर्थव्यवस्था के लिहाज से उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

CM Yogi Adityanath पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख से करेंगे बात

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “सशक्त एवं आत्मनिर्भर क्षेत्र पंचायतें और जिला पंचायतें ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के निर्माण की मजबूत आधारशिला हैं।

स आधारशिला को और अधिक सुदृढ़ करने के भाव के साथ आज सम्मानित 75 जिला पंचायत अध्यक्ष गणों, 826 ब्लॉक प्रमुख गणों, सभी जिला पंचायत सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत कुल 80 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर वर्चुअल माध्यम से संवाद करूंगा। यह संवाद जनपद से जन-कल्याण और जिला पंचायत से प्रदेश उत्थान की साझी यात्रा को गति और शक्ति प्रदान करेगा”।

2026 में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कसी कमर

बता दें कि साल 2025 के खत्म होने में महज 3 महीने का ही समय बच गया है, वहीं 2026 में उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव होने है, इसे देखते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार व प्रदेश की योगी सरकार अब ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देकर ‘विकसित भारत-2047’ के संकल्प को साकार करने पर फोकस कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में और तेजी से विकास हो रहा है। यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यव्यवस्था है।

Latest stories