Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा..’ पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर...

CM Yogi Adityanath: ‘कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा..’ पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट; यूपी पुलिस के एक्शन से अपराधियों में डर का माहौल

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण जी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के मामले में दूसरे राज्य के रिए मिसाल बनता जा रहा है। इसी बीच झंडा पुलिस दिवस के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण जी ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया। गौरतलब है कि योगी सरकार ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ खुली कार्रवाई करने की छूट दी गई है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। पुलिस की तरफ से अपराधियों को केवल 24 से 48 घंटे के अंदर पकड़ा जा रहा है। वहीं अब सर सीएम योगी ने ट्वीट कर जानकारी दी।

CM Yogi Adityanath ने यूपी पुलिस को सराहा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा-समर्पण की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण जी ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया”। उन्नाव में रविवार को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस समारोह में जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

CM Yogi Adityanath ने पुलिस को दिए जरूरी दिशा निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य व्यवस्था में कानून व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस को सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिए है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। और उनके उनकी सही स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा अपराधियों पर लगतार नकेल कसी जा रही है।

Exit mobile version