CM Yogi Adityanath: बीते दिन यानि शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए, ताकि लोगों को साफ पानी, स्ट्रीट लाइट समेत सभी जरूरी सुविधाएं मिल सके। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कही अगम मुद्दों पर अपनी प्रक्रिया दी। बता दें कि यूपी में 2026 में निकाय चुनाव होने है, जिसे देखते हुए बीजेपी और सूबे के मुखिया ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है।
CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को दिए खास दिशा-निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा-निर्दश देते हुए कहा कि “मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी, सड़क कनेक्टिविटी और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इन बस्तियों के विकास की जिम्मेदारी ठेकेदारों को न दी जाए, बल्कि नगर निकाय स्वयं इसकी जिम्मेदारी उठाएं और समय-समय पर उसकी मॉनिटरिंग करें। मलिन बस्तियों और पब्लिक प्लेसेज पर अधिक से अधिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाए।
इन सामुदायिक शौचालयों में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था हो। नगर निकायों से जुड़े नए गांवों में भी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र सुनिश्चित की जाए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी”।
स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर CM Yogi Adityanath ने क्या कहा?
स्मार्ट सिटी की योजनाओं को इस तरह तैयार किया जाए, जिससे शहर का समग्र विकास हो और राजस्व वृद्धि भी सुनिश्चित हो। शहरों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किंग, रेस्टोरेंट और ऑडिटोरियम जैसे प्रोजेक्ट्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित करें।
स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियमित कूड़ा उठान और उसके निस्तारण को सुनिश्चित करने के साथ-साथ ठोस और गीले कचरे को अलग करने के लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाया जाए