CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश का तेजी से बढ़ता स्वरूप अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल साबित हो रहा है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक, हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अव्वल नंबर पर है। इसी बीच योगी आदित्यनाथ कार्यालय के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमे बताया गया है कि 2017 से पहले यूपी में कैसा विकास हुआ है, और 2017 के बाद यूपी में कैसा विकास हुआ है। बता दें कि उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। वहीं अब योगी सरकार ने विपक्षी सरकार पर जोरदार तंज कसा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
2017 के बाद कैसे बदला यूपी का सूरत ए हाल
योगी आदित्यनाथ कार्यालय के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमे लिखा गया है कि “वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश के पास सिर्फ डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे। आज विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त 07 क्रियाशील एक्सप्रेस-वे हैं। 05 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं। 10 एक्सप्रेस-वे पर सर्वे का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अब 12 हजार किलोमीटर से अधिक तक विस्तारित हो चुका है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल सड़क लंबई वर्ष 2013-14 में 51549.23 कि.मी. से बढ़कर वर्ष 2016-17 में मात्र 56846.93 कि.मी. हो सकी थी। वर्ष 2017 के बाद बेहतर क्रियान्वयन और एकीकरण के साथ, कुल सड़क लम्बाई वर्ष 2024-25 तक 77425.14 कि.मी. हो गई है, जिससे अंतिम छोर तक ग्रामीण कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है”।
CM Yogi Adityanath की अगुवाई में उत्तर प्रदेश का हुआ कायाकल्प
उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे से लेकर लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे समेत कई विकास परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी काम पूरा हो चुका है जो एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। अर्थव्यवस्था के लिहाज से यह एयरपोर्ट एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। इसके अलावा भी लगातार नई-नई विकास कार्यों की शुरूआत की जा रही है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, ताकि राज्य में रोजगार के अवसर पैदा हो सके।






