CM Yogi Adityanath: रामलला की नगरी यानि अयोध्या में एक बार फिर तेजी से विकास होने जा रहा है। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या वासियों को 1700 करोड़ रूपये से बने कई परियोजनाओं का शिल्यानास और उद्घाटन करेंगे। मालूम हो कि अयोध्या में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए योगी सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है। हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से लेकर ओवर बिज्र समेत कई चीजों की सौगात मिलने जा रही है।
मेडिकल कॉलेज से लेकर ओवर बिज्र तक CM Yogi Adityanath करेंगे उद्घाटन
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक मवई ब्लॉक क्षेत्र के हुनहुना गांव मेंविगत वर्ष 4 वर्षों सेनिर्माणाधीन राजकीय आयुवर्दिक मेडिकल कालेज के भी लोकार्पण की
तैयारी है। इसका निर्माण कार्यवर्ष 2021-22 मेंशुरु कराया गया।जिसका निर्माण कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज को सौंपा गया था।लक्ष्य के सापेक्ष कार्यदाई संस्था द्वारा इसके भवन आदि का निर्माण कराया गया। माना जा रहा है कि इसके शुरू होने के बाद राज्य के लोगों को जबरदस्त फायदा होगा। इसके अलावा वहां पर रह लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा इस मेडिकल कॉलेज में बच्चे बढ़ भी सकेंगे। हालांकि शुरूआत में मात्र 60 बच्चों के ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या वासियों को मिलेगी सौगातें
जानकारी के मुताबिक दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या वासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी सौगातें देने जा रही है, जिससे अयोध्या के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। रामनगरी मेंतीन रेलवेओवरब्रिज पूरी तरह सेबनकर तैयार हैं। इन पुलों सेवाहनों का आवागमन फिलहाल हो रहा है। इन तीनो ओवरब्रिज का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है। उप्र राज्य सेतुनिगम के परियोजना अधिकारी रोहित अग्रवाल के अनुसार जो तीन उपरिरगामि बनकर उदघाटन के लिए तैयार हैं। उनमें बहराइच-फैजाबाद-अकबरपुर मार्गएनएच 30 के चैनेज 118.25 से 199.200 तक रेलवेसम्पार वाराणसी-लखनऊ रेल सेक्शन दर्शननगर के पास चार लेन उपरिगामि सेतुतैयार है।