CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुखिया प्रदेश के विकास के लिए अपने प्रयासों में लगे हुए है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जनपद में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने इस दौरान कानून व्यवस्था, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की, इसके साथ ही उन्होंने यूपी की तेजी से बाढ़ रही अर्थव्यवस्था को लेकर भी लोगों को जानकारी दी। इसे अलावा सूबे के मुखिया ने जनपद गोरखपुर में आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरण एवं विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया।
यूपी की कानून व्यवस्था पर क्या बोले CM Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “उत्तर प्रदेश ने पिछले साढ़े 8 वर्षों में न केवल कानून व्यवस्था के क्षेत्र में, बल्कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए Highway, Railway, MetroRail, Inland Waterway, Airway इन सब में भी एक लंबी छलांग लगाई है।
अब उत्तर प्रदेश में ही इलेक्ट्रिक बस बनेंगी, इसके माध्यम से नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा और साथ-साथ हम पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी सफलता प्राप्त करेंगे”।
11 हजार करोड़ से अधिक का सामान बिका – सीएम योगी आदित्यनाथ
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उद्यमियों/व्यापारियों द्वारा बनाए गए उत्पाद आज दुनिया के मार्केट में पहुंच रहे हैं। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि UPITS2025 में प्रदेश के 22500 से अधिक हमारे उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट की शो केसिंग की थी, 500 से अधिक फॉरेन बायर्स वहां उपस्थित हुए थे।
5 दिन के ट्रेड फेयर में यहां के उद्यमियों का 11 हजार करोड़ से अधिक का सामान बिका है। यह एक नए Uttar Pradesh की वह तस्वीर है जो उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू’ से एक ‘नए उद्यम प्रदेश’ के रूप में प्रस्तुत कर रही है।