Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘हमें विकसित भारत बनाना है तो उसका रास्ता विकसित...

CM Yogi Adityanath: ‘हमें विकसित भारत बनाना है तो उसका रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर जाएगा’, यूपी सीएम बोले- ‘नगर निकायों की भागीदारी ही समृद्ध प्रदेश की आधारशिला’

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकायों की सक्रिय भागीदारी पर दिया जोर देते हुए कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है तो उसका रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर जाएगा।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कड़े फैसलों और तीखे बयानों के लिए काफी जाने जाते हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने बयान से बता दिया है कि वे प्रदेश को उन्नति की राह पर लेकर जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीते कई दिनों से सीएम योगी ‘विकसित भारत’ के मिशन से ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ को जोड़ रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी ने अपनी हालिया एक्स यानी ट्विटर पोस्ट से यूपी सरकार के लक्ष्य को साफ कर दिया है। सीएम योगी ने कहा, ‘हमें ‘विकसित भारत’ बनाना है तो उसका रास्ता ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ से होकर जाएगा।’

CM Yogi Adityanath ने नगर निकायों की सक्रिय भागीदारी पर दिया खास जोर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हमें विकसित भारत बनाना है तो उसका रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर जाएगा और विकसित उत्तर प्रदेश का मार्ग नगर निकायों की सक्रिय भागीदारी से प्रशस्त होगा। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की आशाओं व आकांक्षाओं की पूर्ति के संकल्प के साथ आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम द्वारा 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिकाओं एवं 545 नगर पंचायतों के सम्मानित अध्यक्षों, सदस्यों सहित कुल 13800 जनप्रतिनिधियों के साथ विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विषय पर संवाद करूंगा। नगर निकायों की भागीदारी ही समृद्ध प्रदेश की आधारशिला है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- साढ़े 8 लाख से अधिक नौजवानों को हम लोगों ने सरकारी नौकरी दी

वहीं, इससे पहले बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘देश के अंदर सबसे ज्यादा रोजगार और नौकरी देने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है। साढ़े 8 लाख से अधिक नौजवानों को हम लोगों ने सरकारी नौकरी दी है। यह है नया उत्तर प्रदेश।’ सीएम योगी ने इसके साथ कहा, ‘मेरी अपील है कि एक-एक गोष्ठी ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ विषय पर सभी क्षेत्र पंचायतों में जरूर हो।’

गौरतलब है कि सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन विकसित भारत को विकसित उत्तर प्रदेश के साथ जोड़कर यूपी को भी देश के विकास में अहम भागीदार बनाना चाहते हैं। इस कड़ी में सीएम योगी ने बीते दिनों यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूपी को आगे बढ़ाने का मंत्र भी दिया था। यूपी के ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ 25 से 29 सितंबर 2025 तक चलेगा। ऐसे में सोमवार को इस कार्यक्रम का अंतिम दिन है।

Exit mobile version