सोमवार, जनवरी 12, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath की सराहनीय पहल! सड़क सुरक्षा अभियान को इन 4...

CM Yogi Adityanath की सराहनीय पहल! सड़क सुरक्षा अभियान को इन 4 बिंदुओं पर आधारित कर रही सरकार, ऐसे कम होंगी मार्ग दुर्घटनाएं

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यूपी वासियों के लिए जनवरी का महीना खास है। दरअसल, योगी सरकार ने इस महीने को ‘सड़क सुरक्षा माह’ घोषित किया है। इसके तहत लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियम-कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया है, ताकि लोगों का सफर सुरक्षित बनाया जा सके। इस मुहिम को योगी सरकार शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और आपात देखभाल जैसे 4 प्रमुख बिंदुओं पर संचालित कर रही है। दावा किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान व्यापक तौर पर लोगों को जागरुक कर मार्ग दुर्घटनाएं कम की जा सकेंगी। लोग अपनी यात्रा सुरक्षित कर दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकेंगे।

सड़क सुरक्षा अभियान को 4 बिंदुओं पर आधारित कर रही CM Yogi Adityanath की सरकार

योगी सरकार सड़क सुरक्षा अभियान को शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और आपात देखभाल जैसे 4 प्रमुख बिंदुओं पर संचालित कर रही है। इसका जिक्र मुख्यमंत्री ने ‘योगी की पाती’ में किया है।

मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “31 जनवरी तक प्रदेश भर में ‘सड़क सुरक्षा माह’ आयोजित कर रहे हैं। यह हमारे परिवारों और भविष्य की रक्षा का संकल्प है। प्रदेश की सड़कें सभी के लिए सुगम-सुरक्षित हों, इसके लिए पुलिस तो नियमों को कड़ाई से लागू करेगी ही, परंतु सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की सड़कों को सुगम-सुरक्षित बनाने के लिए आप यातायात नियमों का पालन करेंगे।” इस तय समयावधि के दौरान यूपी सरकार लोगों को सड़क नियमों के बारे में जागरूक करेगी, ताकि उनका सफर सुरक्षित रहे।

मार्ग दुर्घटनाएं कम करने की कोशिश

योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी में मार्ग दुर्घटनाएं कम हों। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद पहल करते हुए 31 जनवरी, 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाने की घोषणा की है। इस दौरान यूपी सरकार राज्य भर से 20 दुर्घटना संवेदनशील जनपदों को चुनकर विशेष अभियान चला रही है। पूरे सूबे में 3000 से अधिक ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिस महकमा भी सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और जन सहभागिता बनाए रखने की अपील कर रहा है। ये सारे प्रयास इसी दिशा में किए जा रहे हैं, ताकि सड़कों पर दुर्घटनाएं न हों और लोगों के शरीर पर खरोच तक न आए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories