Deepinder Goyal: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी ज़ोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी एटर्नल में एक अहम बदलाव हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है। दरअसल कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सबसे खास बात है कि Q3 रिजल्ट में कंपनी को 100 करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर किस वजह से गोयल ने यह इस्तीफा दिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल से शेयर की है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
इस वजह से Deepinder Goyal ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा
दीपेंद्र गोयल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रिय शेयरधारकों, आज मैं समूह सीईओ के पद से हट रहा हूँ, और शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन, निदेशक मंडल में उपाध्यक्ष के रूप में बना रहूँगा। अलबिंदर ढिंडसा (अलबी) एटर्नल के नए समूह सीईओ होंगे। इस बदलाव का कारण हाल ही में, मैं कुछ नए विचारों की ओर आकर्षित हुआ हूँ जिनमें काफी अधिक जोखिम भरे अन्वेषण और प्रयोग शामिल हैं। ये ऐसे विचार हैं जिन्हें एटर्नल जैसी सार्वजनिक कंपनी के बाहर बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जा सकता है।
यदि ये विचार एटर्नल के रणनीतिक दायरे में आते, तो मैं इन्हें कंपनी के भीतर ही आगे बढ़ाता। लेकिन ऐसा नहीं है। एटर्नल को अपने वर्तमान व्यवसाय से संबंधित विकास के नए क्षेत्रों का पता लगाते हुए केंद्रित और अनुशासित रहने का अधिकार है। हलांकि मुझे विश्वास है कि मेरे पास व्यक्तिगत रूप से एटर्नल में अपने वर्तमान कार्यों को जारी रखने और इसके बाहर भी नए विचारों का पता लगाने की क्षमता है, लेकिन भारत में एक सार्वजनिक कंपनी के सीईओ से कानूनी और अन्य अपेक्षाएं एक ही क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की मांग करती हैं।
आधा जीवन, इस कंपनी को बनाने में बिताया है – दीपेंद्र गोयल
दीपेंद्र गोयल ने आगे लिखा कि “मैंने अठारह साल, यानी लगभग अपना आधा जीवन, इस कंपनी को बनाने में बिताया है। मैं इसे जारी रखूंगा।
अल्बी, अक्षंत और मैं हमेशा की तरह मिलकर काम करते रहेंगे। हमारी साझेदारी, साझा दृष्टिकोण और विश्वास में कोई बदलाव नहीं आया है। हमारे सभी बिजनेस सीईओ हमेशा की तरह स्वायत्तता के साथ काम करते रहेंगे। दीर्घकालिक रणनीति, संस्कृति, नेतृत्व विकास और नैतिकता एवं शासन में मेरी भागीदारी जारी रहेगी। वैसे भी, हाल के दिनों में मेरा ध्यान इन्हीं क्षेत्रों पर अधिक केंद्रित रहा है”।




