CM Yogi Adityanath: बीते दिन बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे है। बीती रात उन्होंने अधिकारियों को उपद्रवियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने साफ कहा कि “इन जुलूसों में शामिल एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। वीडियो फुटेज स्कैन करें, सोशल मीडिया पर नज़र रखें और उनमें से हर एक के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें।” गौरतलब है कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। वहीं सीएम योगी ने त्योहारों के दौरान अधिकारियों से राज्य में अशांति और गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
आपको बताते चले कि हाल ही में कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महाराजगंज, उन्नाव, सम्भल, आगरा और बरेली में आपत्तिजनक जुलूस और भड़काऊ नारेबाजी से जुड़ी हाल की घटनाएं सामने आई थी, जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हिए कहा गतिविधियां प्रदेश की शांति भंग करने की एक सुनियोजित साजिश को दर्शाती हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाी की जाए। वहीं बीते दिन बरेली में उपद्रवियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सूबे के मुखिया एक्शन मोड में नजर आ रहे है।
उपद्रवियों को सीएम योगी आदित्यनाथ का कड़ा संदेश
टाइम्स ऑफ इंडिया के ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि “पहले जब भी त्योहारों का मौसम आता था, हिंसा शुरू हो जाती थी। कई बार लोग अपनी बुरी आदतें नहीं छोड़ पाते। इसलिए, उनकी ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ करने की ज़रूरत है ताकि हम उनकी बुरी आदतों को सुधार सकें। आपने कल बरेली में ये देखा होगा। मौलाना (मौलाना तौकीर रज़ा खान) भूल गए कि किसकी सरकार है और उन्होंने सोचा कि वो धमकी दे सकते हैं और सड़कें जाम कर सकते हैं। हमने कहा था न जाम होगा, न कर्फ्यू।
लेकिन हम तुम्हें ऐसा सबक सिखाएँगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियाँ दंगे-फसाद भूल जाएँगी। 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया, लेकिन ऐसे अवरोधकों से उनकी समझ में आने वाली भाषा में बात की गई और उन्हें सज़ा भी दी गई। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।”