CM Yogi Adityanath: पश्चिमी यूपी के लिए आज का दिन बेहद खास है। इसकी प्रमुख वजह है सीएम योगी का नोएडा दौरा। मुख्यमंत्री ने आज नोएडा पहुंचकर जेवर एयरपोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। इससे इतर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-50 में तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस मेदांता अस्पताल का उद्घाटन भी किया है।
मुख्यमंत्री पहले गाजियाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने जैन मंदिर का उद्घाटन भी किया। ये तीनों सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम थे जिसको लेकर पश्चिमी यूपी में हलचल तेज है। लोगों की सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों के लिहाज से उनका नोएडा दौरा अहम माना जा रहा है।
यूपी CM Yogi Adityanath का नोएडा दौरा क्यों है अहम?
मुख्यमंत्री का पश्चिमी यूपी दौरा कई लिहाज से अहम है। सबसे पहले सीएम योगी ने गाजियाबाद में जैन मंदिर का उद्घाटन कर आस्था और विकास के मॉडल को अपनाया है। सीएम योगी ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि यूपी सरकार सभी वर्ग के आस्था का बखूबी सम्मान करती है। इससे इतर यूपी सीएम नोएडा में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने भी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने आला अफसरों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर 50 में बने मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर स्वास्थ्य सुविधाओं में भी इजाफा किया है। इससे लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में अतिरिक्त और बेहतर विकल्प मिल सकेगा।
जेवर एयरपोर्ट से कब तक शुरू हो सकती है उड़ान सेवा?
इस सवाल का पुख्ता जवाब अभी भविष्य के गर्भ में है। हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे के बाद इस संबंध में सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। थोड़ा बहुत काम शेष है जिसको रफ्तार देकर खत्म करने का निर्देश जारी हुआ है।
खबर है कि डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस होते ही एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि घोषित कर सकता है। ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि नए वर्ष से पहले ही जेवर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है जो पश्चिमी यूपी में संभावनाओं के द्वार खोलेगी। सभी को इस बहुप्रतिक्षित घड़ी का बेसब्री से इंतजार है जब जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होगी।






