CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महान उद्योगपति और बड़े परोपकारी स्वर्गीय रतन टाटा की जयंती पर उन्हें यादकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। साथ ही यूपी सीएम ने पद्म विभूषण’ से सम्मानित और ‘जेंटल जायंट’ कहे जाने वाले रतन टाटा की जमकर तारीफ की। सीएम ने रतन टाटा को भारत के औद्योगिक विकास का आधार स्तंभ और भारत में उद्यम एवं उद्यमिता को नई गति प्रदान करने वाला बताया।
CM Yogi Adityanath ने रतन टाटा की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, “भारत के औद्योगिक विकास के आधार स्तंभ, प्रख्यात उद्योगपति, ‘पद्म विभूषण’ रतन टाटा जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत में उद्यम एवं उद्यमिता को नई गति प्रदान की, ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सिद्धि में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे।”
रतन टाटा एक दूरदर्शी दिग्गज उद्योगपति
आज भले ही भारत समेत पूरी दुनिया रतन टाटा को एक दिग्गज उद्योगपति कहती हो। मगर रतन टाटा की शुरुआत काफी संघर्षपूर्ण रही थी। जानकारी के मुताबिक, 1962 में टाटा स्टील में वह शामिल हुए, लेकिन उन्हें कोई बड़ी पोस्ट नहीं मिली। जमशेदपुर प्लांट में उन्हें मजदूरों के साथ खड़े होकर काम करना पड़ता था। प्लांट में रतन आम मजदूरों की तरह फावड़ा चलाते थे और चूना ढोते थे।
28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे। उनकी समझदारी आज भी नई पीढ़ियों को रास्ता दिखाती है। उनकी विरासत भारत के यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के जरिए जिंदा है, जिन्हें उन्होंने तब सहारा दिया जब वे सेक्टर लीडर नहीं थे। इनमें से कई नाम आज काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेता अरुण जेटली की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, ‘पद्म विभूषण’ अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के आर्थिक सशक्तिकरण और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में उनके योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद हैं।”
