CM Yogi Adityanath: विजयदशमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को खुली धमकी दी है, और चेताया कि अगर भारत के लोगों पर किसी प्रकार का हमला होते है तो भारत उसका भरपूर जवाब देगा। विजयदशमी के उपलक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को गांधी जयंती, विजयदशमी की बधाई दी। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ यूपी के मुख्यमंत्री हमेशा मुखर नजर आए है, वह हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ तंज कसते नजर आते है। वीडियो में सूब के मुखिया ने 1965 के युद्ध का जिक्र किया और बताया कि कैसे भारत-पाक युद्ध में हिंदुस्तान ने विजय प्राप्त की थी।
विजयदशमी के अवसर पर CM Yogi Adityanath ने पाक को दी खुली धमकी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी पावन जयंती है। वह देश के स्वाधीनता संग्राम सेनानी में अग्रिम पंक्ति के सेनानी थे। बापू के प्रखर अनुयायी थे। स्वदेशी के पक्षधर थे, भारत की खेती आत्मनिर्भर हो, ये मॉडल हमेशा लालू बहादुरी शास्त्री द्वारा ही दिया गया।
‘जय जवान जय किसान’, भारत के नागिरको के मन में और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सके। भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन भारत पर कोई युद्ध थोपेगा तो भारत मुहतोड़ जवाब देगा। 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत की विजय इस बात का प्रदर्शन करती है।
खादी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने खादी पर बड़ी छूट का ऐलान कर दिया है। दरअसल सीएम योगी ने जानकारी देते हुए कहा कि “गांधी जी की इस पावन जयंती के अवसर पर खादी में UPGovt ने 25% की छूट आज से प्रारंभ की है। हम खादी के साथ-साथ हर स्वदेशी वस्तु का क्रय करें, पर्व व त्योहारों में अपने मित्रों को, परिवारजनों को, शुभचिंतकों को उसका उपहार दें”।
उन्होंने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि “सत्य और अहिंसा की क्या ताकत होती है, देश की आजादी के आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में चला भारत का स्वाधीनता आंदोलन इस बात की गवाही देता है। पूरी दुनिया के लिए यह शोध और उत्सुकता का कारण भी बना हुआ है”।