सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath ने RSS के 5वें संघचालक के.एस. सुदर्शन की पुण्यतिथि...

CM Yogi Adityanath ने RSS के 5वें संघचालक के.एस. सुदर्शन की पुण्यतिथि पर दी विनम्र श्रद्धांजलि! बोले-‘उनका जीवन तप, त्याग और राष्ट्र सेवा की अनुपम मिसाल’

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के साथ-साथ देशभर में लोकप्रिय हैं। इसके पीछे की वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्ण रूप से जनता की सेवा में जुटे रहते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय रहते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 5वें संघचालक के.एस. सुदर्शन को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्हें यादकर जनता को खास संदेश भी दिया।

CM Yogi Adityanath ने RSS के 5वें संघचालक के.एस. सुदर्शन को पुण्यतिथि पर दी विनम्र श्रद्धांजलि!

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक अस्मिता और सामाजिक समरसता के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित करने वाले युगपुरुष, राष्ट्रीय चेतना के प्रकाश-स्तंभ, आरएसएस के पांचवें सरसंघचालक श्रद्धेय के.एस. सुदर्शन जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! उनका जीवन तप, त्याग और राष्ट्र सेवा की अनुपम मिसाल है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत रत्न’ डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि!

वहीं, CM Yogi Adityanath ने अपनी एक अन्य एक्स पोस्ट में ‘भारत रत्न’ डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें यादकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘आधुनिक भारत के तकनीकी नवजागरण के अग्रदूत, महान अभियंता, ‘भारत रत्न’ डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र निर्माण में सतत संलग्न सभी परिश्रमी, प्रतिबद्ध एवं नवाचारशील अभियंताओं को ‘अभियंता दिवस’ की बधाई एवं शुभकामनाएं! आप सभी की प्रतिबद्धता ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने में एक मजबूत आधारशिला बन रही है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ सीएसआईआर पर दी थी शुभकामनाएं

उधर, CM Yogi Adityanath ने बीते दिन लखनऊ में 2 दिवसीय आयोजित सीएसआईआर यानी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का स्टार्टअप कॉन्क्लेव की शुरुआत पर अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी थी। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नवोन्मेष और नवोत्थान का समागम है, जहां किसान भाई विज्ञान से जुड़ेंगे, युवा उद्यमी सपनों को स्टार्टअप की उड़ान देंगे और कृषि वैज्ञानिक शोध को सामाजिक समृद्धि का आधार बनाएंगे। बता दें कि सीएसआईआर 14 और 15 सितंबर 2025 तक चलेगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories