CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री आज गाजियाबाद दौरे पर हैं जहां से वो लोगों को बड़ी सौगात दे रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वय लहराने के बाद सीएम योगी ने गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति स्थापना और मंदिर उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की है।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संस्कृति और परंपरा पर प्रकाश डालते हुए ऋषि, मुनियों व संतों की त्याग का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत की परंपरा ऋषियों संतों मुनियों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान की महागाथा है। युगों-युगों से यह गाथा विश्व मानवता के लिए एक प्रेरणा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे इतर सार्वजनिक मंच से कई हुंकार भरते हुए कई पहलुों का जिक्र किया है।
गाजियाबाद में CM Yogi Adityanath ने भरी हुंकार!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हुंकार भरी है। सीएम योगी ने भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति की स्थापना और मंदिर का उद्घाटन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय संस्कृति और परंपरा पर प्रकाश डाला है।
सीएम योगी ने कहा है कि “भारत की परंपरा ऋषियों संतों मुनियों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान की महागाथा है। युगों युगों से यह गाथा विश्व मानवता के लिए प्रेरणा रही है। विश्व मानवता इस महागाथा का श्रवण करके उससे प्रेरणा प्राप्त करके अपने आगे के भविष्य को तय की है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आज भी भारत के अंदर हमारी वे पवित्र उपासना विधियां उसी रूप में उसी श्रद्धा भाव के साथ कार्य करते हुए इस व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं।”
अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लहराने के बाद गाजियाबाद में मंदिर का उद्घाटन!
नवंबर की 25 तारीफ भारतीय इतिहास में अमर हो गई। इसी दिन को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी की मौजूदगी में धर्म ध्वज लहराया गया था। उसके ठीक तीन दिन बाद आज गाजियाबाद में भव्य मंदिर का उद्घाटन बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैन मंदिर का यूपी में होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। यूपी सीएम ने आस्था और विकास को समाहित कर यूपी की तस्वीर बदलने का संकल्प दोहराया है।
