CM Yogi Adityanath: भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बुधवार को एक नया इतिहास रच दिया। इंडियन स्पेस एजेंसी ने LVM3-M6 रॉकेट के जरिए ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को धरती की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया। इसरो की खास उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसरो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी। यूपी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर इस संबंध में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा।
CM Yogi Adityanath ने इसरो की प्रशंसा में पढ़ें कसीदें
बीजेपी के सीनियर लीडर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “भारत के लिए गर्व का पल! LVM3-M6 के सफल लॉन्च पर इसरो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई, जिसने ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया। यह ऐतिहासिक मिशन अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति को दर्शाता है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर मार्गदर्शन से संभव हुआ है। इसरो देश को प्रेरित करता रहेगा और दुनिया के लिए एक भरोसेमंद अंतरिक्ष भागीदार के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करेगा। जय हिंद”
इस खास कमर्शियल मिशन से मिलेगा यह सीधा फायदा
इसरो के मुताबिक, LVM3-M6 / ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 मिशन LVM3 लॉन्च व्हीकल पर एक खास कमर्शियल मिशन है, जो अमेरिका की एएसटी स्पेसमोबाइल का ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगा। यह मिशन LVM3 की छठी ऑपरेशनल उड़ान है।
भारतीय स्पेस एजेंसी ने बताया, “इस मिशन में, LVM3-M6 ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित करेगा और यह लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात किया जाने वाला सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा। यह भारतीय धरती से LVM3 द्वारा लॉन्च किया जाने वाला सबसे भारी पेलोड भी होगा। यह सैटेलाइट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट्स की अगली पीढ़ी का हिस्सा है, जिसे सीधे स्टैंडर्ड मोबाइल स्मार्टफोन को स्पेस-बेस्ड सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।”
