शनिवार, नवम्बर 8, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'हमारी समृद्ध खान-पान परंपरा ही..,' लखनऊ को क्रिएटिव सिटी...

CM Yogi Adityanath: ‘हमारी समृद्ध खान-पान परंपरा ही..,’ लखनऊ को क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी के रूप में चुने जाने पर सीएम गदगद, देखें प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: राजधानी लखनऊ के नाम आज फिर एक बड़ी उपलब्धि लगी है। दरअसल, यूनेस्को ने अदब के शहर लखनऊ को ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ के रूप में चुना है। ये यूपी सरकार के साथ समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद नजर आए हैं। यूपी सीएम ने लखनऊ को मिली इस अंतर्राष्ट्रीय पहचान का जिक्र करते हुए खास प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा है कि हमारी खान-पान परंपरी ही उत्तर प्रदेश की आत्मा है। इसे दुनिया के सामने लाना हम सबका साझा दायित्व है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे इतर खास प्रतिक्रिया जारी करते हुए आभार पत्र साझा किया है।

लखनऊ को क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी के रूप में चुने जाने पर CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया

यूपी सीएम के एक्स हैंडल से ‘योगी की पाती’ जारी कर समस्त प्रदेशवासियों के नाम संदेश जारी किया गया है।

सीएम योगी के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “राजधानी लखनऊ को UNESCO ने क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी के रूप में चुना है। व्यंजन बनाने में रचनात्मकता के लिए मिली यह मान्यता लखनऊ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के विविधता से भरे खान-पान का वैश्विक सम्मान है। दुनिया को इस अप्रतिम स्वाद से परिचित कराना भी हमारा दायित्व है। आप अपने आसपास स्वाद के संसार की यात्रा पर निकल कर या घर में ही बने व्यंजनों के साथ चित्र या वीडियो लें, इसे #OneDistrictOneCuisine के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।” सीएम योगी की इस खास प्रतिक्रिया को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

राजधानी लखनऊ को वैश्विक सम्मान मिलने पर यूपी सीएम गदगद

लखनऊ को यूनेस्को द्वारा क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी के रूप में चुना जाना, राजधानी को वैश्विक सम्मान देने जैसा है। सीएम योगी इस मौके पर गदगद नजर आए और जिम्मेदारों के प्रयासों की सराहना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “भोजन और व्यंजनों के प्रति यह प्रेम न केवल हमारी परंपरा को सहेजेगा, बल्कि इसे देश-दुनिया के हर कोने तक पहुंचाकर पर्यटन और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी नई दिशा देगा।” सीएम योगी ने लोगों से अधिक से अधिक जागरूकता का प्रसार करने और प्रदेश को अव्वल बनाने की दिशा में प्रयास करने की अपील की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories