CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के चौतरफा विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि वह राज्य को हर मायने में सबसे बेहतर बनाना चाहते हैं। इस सबके बीच उत्तर प्रदेश को दुनिया का सबसे बड़ा दवा उपभोक्ता बाजार बताया है और इसके साथ ही दवाई बनाने वाली फार्मा कंपनी के साथ-साथ उन सभी लोगों से खास बातें कहते दिखे। आने वाले समय में दवा उपभोक्ता केंद्र के तौर पर उत्तर प्रदेश को एक नई छवि दिलाने की कोशिश जारी रहने वाली है।
नकली दवाओं को नहीं दी जाएगी मंजूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा दवा केंद्र है। हालांकि अब सबसे बड़ा फार्मा हब उत्तर प्रदेश को बनाने की बात मुख्यमंत्री ने की है और इसके लिए नकली बाजारों पर सख्ती से कार्रवाही से लेकर फार्मा पार्क के निर्माण तक की बात करते हुए नजर आए। यूपी को फार्मा हब बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नकली दवाओं पर सख्ती बरती जाएगी और उन सभी दुकानदारों और उपभोक्ताओं पर नकेल कसी जाएगी जो नकली दवाओं का निर्माण करते हैं।
नारकोटिक्स और नकली दवाओं की नहीं होगी बिक्री
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकली दवाओं के खिलाफ जागरूकता बेहद जरूरी है। इस बात पर हम सभी को ध्यान देना होगा कि मिलावटी और नकली दवाओं के कारोबार के खिलाफ हम सख्त हो। नारकोटिक्स दवाएं के लिए डॉक्टर की परामर्श जरूरी होती है और ऐसे में इसे बेचने पर पाबंदी लगनी चाहिए। ऐसे में ईमानदारी दिखाने वालों को सरकार की तरफ से साथ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार फार्मा पार्क बनाने की तैयारी में है जहां उत्तर प्रदेश में ही दवाइयां बनने लगेगी। इससे न सिर्फ दवाओं का निर्यात होता बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस प्लान से दवाइयां सस्ती होगी।
CM Yogi Adityanath ने दिलाई उत्तर प्रदेश को एक अलग पहचान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि कभी उत्तर प्रदेश की पहचान सिर्फ वन जिला वन माफिया सिटी के तौर पर थी लेकिन अब वन जिला वन मेडिकल कॉलेज में बदलने की जद्दोजहद की गई और प्रदेश को एक अलग पहचान मिल चुकी है। 8 सालों में 41 नए मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स की स्थापना की गई है जो कहीं ना कहीं न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी फायदेमंद है।