शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath ने कहा 'प्रधानमंत्री जनधन योजना ने गरीब को बनाया...

CM Yogi Adityanath ने कहा ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना ने गरीब को बनाया बैंकिंग व्यवस्था का केंद्र’, प्रगति का हिस्सा बन गर्वित हुए मुख्यमंत्री

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री जन धन योजना की तारीफ करते हुए इसे गरीब को बैंकिंग व्यवस्था का केंद्र बनाने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब 9.52 करोड़ लोगों के लिए यह एक भरोसा बन चुका है। इस पोस्ट के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जन धन योजना से किस तरह गरीबों की जिंदगी में बहार के पल आए है। कैसे प्रधानमंत्री का यह कदम सराहनीय साबित हुआ इस बारे में बात करते हुए दिखे।

CM Yogi Adityanath ने बताया कैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना ने बैंक से गरीबों को जोड़ा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने x पर लिखा, “पहले बैंक गरीबों से दूर थे, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रधानमंत्री जनधन योजना ने गरीब को बैंकिंग व्यवस्था का केंद्र बना दिया। आज उत्तर प्रदेश के 9.52 करोड़ से अधिक जनधन खाते मां की सुरक्षा, किसान का आत्मविश्वास और श्रमिक का भरोसा बन चुके हैं। हर गांव में ‘बीसी सखी’ बैंकिंग सुविधा पहुंचा रही हैं और ‘नागरिक सेवा केंद्र’ डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार कर रहे हैं। ‘खाते से शक्ति, शक्ति से समृद्धि और समृद्धि से स्वाभिमान’ के आलोक से आज अंतिम पायदान का व्यक्ति गर्व से कह रहा है कि मैं हाशिए पर नहीं, भारत की प्रगति का हिस्सा हूं।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को क्यों कहा गर्वित

इसके साथ ही पोस्ट के अंत में उन्होंने यह बता दिया कि सीएम योगी आदित्यनाथ भारत की प्रगति का हिस्सा बनकर काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री जन धन योजना न सिर्फ मां की सुरक्षा बल्कि किसान और श्रमिक के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। वहीं पोस्ट में नागरिक सेवा केंद्र को लेकर भी खासियत बताते हुए दिखे। खाते से शक्ति शक्ति से समृद्धि और समृद्धि से स्वाभिमान की बात कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की खासियत लोगों को बताते हुए दिखे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य हर परिवार को बैंकिंग, बीमा, पेंशन और अन्य वित्तीय सेवाओं से जोड़ना और मदद करना है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories