CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार विकास कार्यों पर जोर दे रहे हैं। यूपी के सीएम योगी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और रोजगार के क्षेत्र में कई सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ऐसे में अब यूपी के मुखिया ने स्वच्छता पर भी खास ध्यान दिया है। इस संबंध में यूपी की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रही है।
CM Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों को माफिया राज से किया दूर
यूपी सरकार ने बताया, ‘स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता की एक नई क्रांति लाई है। लोगों ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। सरकार ने माफिया को दूर किया, आपने गंदगी को दूर किया।’ ऐसे में यूपी सरकार ने साफ कर दिया है राज्य को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। सीएम योगी की अगुवाई में यूपी विकास की नई परिभाषा लिख रहा है।
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सरकार पशु कल्याण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। यूपी सरकार ने बताया, ‘पशु कल्याण और गोवंश संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार गोचर एवं चारागाह भूमि पर हरे चारे के उत्पादन को प्राथमिकता देकर निराश्रित गोवंश के सुरक्षित भरण-पोषण को सुनिश्चित कर रही है।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को दिया बड़ा उपहार
उधर, यूपी सरकार ने अयोध्या के लोगों को बड़ी सौगात दी। यूपी सरकार ने रामनगरी अयोध्या के लोगों को खुशखबरी देते हुए बताया, ‘धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने की दिशा में रामनगरी अयोध्या को होली तक ₹3.50 करोड़ की लागत से सरयू नदी पर आधुनिक फ्लोटिंग पब्लिक बाथ कुंड का उपहार मिलेगा। इस परियोजना में चेंजिंग रूम, सेफ्टी बैरियर, सोलर लाइट, इमरजेंसी बोट के साथ स्थानीय उत्पादों व पूजा सामग्री के लिए दुकानों की व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धालुओं की सुविधा और स्थानीय रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।’
