Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'Rahul जैसे कुछ नमूना..,' Congress को क्यों तीर जैसे चुभा CM Yogi...

‘Rahul जैसे कुछ नमूना..,’ Congress को क्यों तीर जैसे चुभा CM Yogi का बयान? आनन-फानन में महाकुंभ का जिक्र कर यूपी सरकार को घेरा

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: कांग्रेस खेमे में हलचल तेज है क्योंकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर लेते हुए जुबानी तीर छोड़ दिया है। इस तीर से कांग्रेस नेता आहत नजर आ रहे हैं और महाकुंभ, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों का जिक्र कर यूपी सरकार को घेर रहे हैं। स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में CM Yogi Adityanath ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए जिससे एक रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे और अच्छा रहे।” सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने महाकुंभ में मचे भगदड़ के दौरान होने वाली मौतों का जिक्र कर यूपी सरकार को घेरा है।

नेता प्रतिपक्ष को CM Yogi Adityanath ने दिखाया आईना!

स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में यूपी सीएम ने संभल, महाकुंभ, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, राजद समेत अन्य तमाम टर्म का इस्तेमाल किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो अभियान बताते हुए इसकी आलोचना की है। उनका कहना है कि “भारतीय राजनीति में बीजेपी के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए जिससे एक रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे और अच्छा रहे।” इसके अलावा CM Yogi Adityanath ने अयोध्या विवाद, वाराणसी की वर्तमान स्थिति आदि को लेकर भी Congress को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस अयोध्या में विवाद को हल नहीं करना चाहती थी।

आनन-फानन में Congress सांसद के सुरेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

सांसद के सुरेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा राहुल गांधी के लिए नमूना शब्द इस्तेमाल करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि “यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी पर हमला किया है। इस पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है।” महाकुंभ का जिक्र कर Congress सांसद ने कहा है कि “CM Yogi Adityanath ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। कुंभ भगदड़ में कई लोग प्रभावित हुए, लेकिन वह कांग्रेस पार्टी और भारत गठबंधन पर आरोप लगा रहे हैं।”

सपा मुखिया पर हमलावर हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खींच दी अहम लकीर!

उस दौर को याद कीजिए जब अखिलेश यादव ने भरे सदन में कहा था कि डबल इंजन एक दूसरे को नमस्ते नहीं करते। उनके इस बयान का जिक्र होते ही CM Yogi Adityanath औचक उन हमलावर हो गए। यूपी सीएम ने कहा कि “ये उनके संस्कार हैं। हम अपनी विरासत, अपने वर्तमान नेतृत्व और अपने पूर्वजों का सम्मान करते हैं। लेकिन जो लोग औरंगजेब को आदर्श मानते हैं, उनका आचरण भी वैसा ही होगा। मुंबई से लेकर लखनऊ तक उनके नेता औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं। हम भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान शिव को आदर्श मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं, और उनके अच्छे गुण हमारे अंदर समाहित हैं। लेकिन जो लोग औरंगजेब और बाबर का सम्मान करते हैं, वे उनमें केवल अपने गुण ही देख पाएंगे।”

पॉडकास्ट में CM Yogi Adityanath ने महाकुंभ का जिक्र कर कहा कि “45 दिनों के महाकुंभ के दौरान 64.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। हमने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। हमने एआई टूल्स का उपयोग करके लोगों की गिनती की। हमने यह भी सुनिश्चित किया कि 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की दो बार गिनती न हो। चेहरे की पहचान और सिर गिनने की व्यवस्था थी। हर 24 घंटे के बाद अंतिम डेटा तैयार किया जाता था। इसके लिए हमने एक एकीकृत केंद्र बनाया जिसके माध्यम से इन सभी चीजों की निगरानी की जाती थी।”

सीएम योगी ने आगे कहा कि “यह ‘मृत्युंजय महाकुंभ’ था। पश्चिम बंगाल सरकार भीड़ देखकर डर गई थी। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर लोग प्रयागराज जाने के लिए उत्सुक थे। चाहे वह बंगाल सरकार हो, कांग्रेस, आरजेडी या समाजवादी पार्टी हो, उन्होंने महाकुंभ के बारे में जो भी कहा है, वह उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण है और देश की आस्था का अपमान करने का प्रयास है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories