Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'वक्फ बोर्ड या भू-माफियाओं का..,' Sambhal में Waqf संपत्ति पर छिड़ी चर्चा...

‘वक्फ बोर्ड या भू-माफियाओं का..,’ Sambhal में Waqf संपत्ति पर छिड़ी चर्चा के बीच सपा और Asaduddin Owaisi को CM Yogi की दो टूक

Date:

Related stories

Yogi Adityanath: संभल और ‘Waqf Board’ की चर्चा अब यूपी से निकलकर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है। सबकी निगाहें टिकी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर, जो हर समय किसी भी मुद्दे पर अपना क्लियर स्टैंड रखते हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने संभल में वक्फ संपत्ति को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच विपक्ष को निशाने पर साधते हुए अपना पक्ष रखा है। रिपब्लिक भारत चैनल को दिए एक साक्षात्कार में सीएम Yogi Adityanath ने तल्ख अंदाज में कहा है कि “बताना मुश्किल है कि यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड।” सीएम योगी के इस बयान को सपा और असदुद्दीन ओवैसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, ओवैसी लगातार Sambhal में वक्फ की संपत्ति को लेकर बड़ा दावा करते नजर आए थे।

संभल में Waqf Board की संपत्ति पर छिड़ी चर्चा के बीच CM Yogi Adityanath की दो टूक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रिपब्लिक भारत’ को दिए एक साक्षात्कार के दौरान संभल और ‘वक्फ संपत्ति’ से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखा है। सीएम योगी ने ‘महाकुंभ महासम्मेलन’ में कहा कि “सनातन की परंपरा आसमान से भी ऊंची और तुलना से परे है।” वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी ने कहा कि “यह बताना मुश्किल है कि ये वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड।”

सीएम Yogi Adityanath का कहना है कि “सरकार वक्फ के बहाने ली गई एक-एक इंच जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराएगी। ऐसी जमीन का इस्तेमाल निकट भविष्य में गरीबों के लिए आवास, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल बनाने में किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।” बता दें कि सपा नेता व पूर्व सांसद एसटी हसन और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने संभल में पुलिस चौकी के लिए चिन्हित की गई भूमि को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। ऐसे में सीएम योगी के बयान को सपा नेता और ओवैसी के लिए करारा जवाब माना जा रहा है।

धार्मिक स्थलों को लेकर उठे विवादों पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

रिपब्लिक भारत के मंच पर धार्मिक स्थलों को लेकर उठे विवाद पर सीएम योगी ने मजबूती से अपना पक्ष रखा है। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “पुराणों में संभल को भगवान विष्णु के दसवें अवतार की जन्मस्थली बताया गया है। हमने धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक नजीर पेश की है। हमने अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए दंगाइयों को संदेश देने का काम किया है।”

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने सनातन धर्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “सनातन धर्म का कद आसमान से भी ऊंचा है और इसकी गहराई सागर से भी अधिक है। इसकी तुलना किसी संप्रदाय या धर्म से नहीं की जा सकती है। यदि कोई भारत को समझना चाहता है तो राम, कृष्ण और शिव की परंपराओं का अध्ययन करे।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories