CM Yogi Adityanath: भारतीय राजनीति में आज ऐसी दुखद खबर सामने आई जिसने सबको झकझोर दिया है। बता दें कि आज महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके बाद उसमे बैठे सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक दुर्घटना की असली वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि अजित पवार का विमान महाराष्ट्र के बारामती में लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि इस हादसे पर पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक दिवंगत अजित पवार का कल राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अजित पवार की आकस्मिक मृत्यु पर CM Yogi Adityanath ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 28, 2026
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”।
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “श्री अजीत पवार जी जननेता थे जिनका जनता से गहरा जुड़ाव और जमीनी हकीकत से अटूट संबंध था। वे एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में सर्वत्र सम्मानित थे, जिन्होंने महाराष्ट्र की जनता की सेवा में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाई।
श्री अजित पवार जी हे जनतेशी घट्ट नाते असलेले, तळागाळाशी मजबूत नाळ असलेले लोकनेते होते. महाराष्ट्रातील जनतेच्या सेवेत सदैव अग्रभागी राहणारे एक मेहनती व्यक्तिमत्त्व म्हणून त्यांना व्यापक आदर होता. प्रशासकीय बाबींची त्यांना सखोल जाण होती. गरीब आणि वंचितांच्या सक्षमीकरणासाठीची… pic.twitter.com/Rn1E8OXQRm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
उन्हें प्रशासनिक मामलों का गहन ज्ञान था। गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के प्रति उनका समर्पण विशेष रूप से सराहनीय था। उनका असामयिक निधन अत्यंत स्तब्धतापूर्ण और गहरा दुखद है। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति”।
