CM Yogi Adityanath: वीर बाल दिवस के मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर उन्हें शत-शत नमन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने आज ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) के पावन अवसर पर अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्ण श्रद्धा के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को अपने शीश पर धारण कर कार्यक्रम स्थल तक लाकर नमन किया। गौरतलब है कि इश दौरान उन्होंने वहां पर बैठें लोगों को संबोधित भी किया।
वीर बाल दिवस के मौके पर क्या बोले CM Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के अंदर कौन ऐसा शहर है जहां गुरुद्वारा न हो, भारत के अंदर कौन सी ऐसी जगह है, जहां आज का यह कार्यक्रम न हो रहा हो? 26 दिसंबर के कार्यक्रम हर स्कूल, हर कॉलेज, हर कार्यालय और हर स्थान पर हो रहे हैं। UP Govt ने स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी ने देशभर के सिखों की आवाज को सुना तथा स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु 26 दिसंबर जो बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान का दिवस है, इस तिथि को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में पूरे देश में एक राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया।
जब हम स्वदेश और स्वधर्म को प्राथमिकता देते हैं – सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जो बोले सो निहाल! सत् श्री अकाल! जब हम स्वदेश और स्वधर्म को प्राथमिकता देते हैं, तब वह हमारी गति को प्रगति की तरफ लेकर जाता है। सिख गुरुजनों का इतिहास इसी प्रगति का प्रमाण है।
गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) एवं सिख पंथ के नौवें गुरु, ‘हिन्द दी चादर’ गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।साथ ही, ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।






