सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: जनता दरबार में शामिल होने के लिए अब घर...

CM Yogi Adityanath: जनता दरबार में शामिल होने के लिए अब घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन, यूपी सीएम से हाथों-हाथ मिलेगा समस्या का समाधान; जानें प्रक्रिया

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यह तो आप जानते ही होंगे कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीखे बयानों और सख्त फैसलों के लिए मशहूर हैं। यूपी की सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का पूरा हुलिया ही बदल दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार का आयोजन करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष अपनी कोई दिक्कत लेकर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब घर बैठे-बैठे ही जनता दरबार में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

CM Yogi Adityanath जनता दरबार में तुरंत निकालते हैं दिक्कतों का हल

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दरबार में लोगों की दिक्कतों को सुनकर अधिकारियों को उनका तुरंत हल निकालने का निर्देश देते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आम लोग सीधे तौर पर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने अपनी परेशानी रख सकते हैं। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या दूर करने के निर्देश दिए जाते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भाग लेने के लिए इस प्रक्रिया का करें पालन

यूपी CM Yogi Adityanath के जनता दरबार में शामिल होने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको जनता दरबार की तारीख, समय और स्थान की जानकारी सीएम कार्यालय या स्थानीय प्रशासन से लेनी होगी।
  • जनता दरबार में जाने से पहले अपनी शिकायत या आवेदन लिखित रूप में पहले से तैयार रखें।
  • इसके साथ ही अपने पास पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पैन) जरूर रखें। साथ ही समस्या से जुड़े प्रमाण जैसे कागजात, बिल, आदेश या अन्य आवेदन पत्रों की कॉपी का होना आवश्यक है।
  • जनता दरबार के दिन उस निर्धारित लोकेशन पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नाम और जरूरी जानकारी दर्ज करानी होगी। फिर एक टोकन नंबर मिलता है।
  • अंत में टोकन के आधार पर लोगों की परेशानियों को सुना जाएगा। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जनता से बात करते हैं और संबंधित अधिकारियों को उसी दौरान निर्देश जारी करते हैं।

अगर आप इस सरल प्रोसेस को फॉलो करते हैं, आसानी से सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में अपनी समस्या सीएम के सामने रख सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories