Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को पूरा करने के...

CM Yogi Adityanath: ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेशवासी ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल पर दे रहे हैं सुझाव, आप भी कर सकते हैं योगदान; जानें प्रोसेस

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश ने बताया है कि 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेशवासी 'समर्थ उत्तर प्रदेश' पोर्टल पर लगातार अपने सुझाव दे रहे हैं। इस खास मिशन में आप भी आसान प्रोसेस के जरिए अपना योगदान दे सकते हैं।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: विकसित भारत 2047 के मिशन के साथ ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी अपना अभियान जोड़ दिया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान को काफी तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी दिशा में यूपी सरकार लगातार अहम फैसले ले रही है। साथ ही प्रदेश की युवा और महिला आबादी को भी इस खास मुहिम में जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ‘विकसित उत्तर प्रदेश‘ के संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेशवासी ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल पर लगातार सुझाव दे रहे हैं।

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में प्रदेश बढ़ा रहा है ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की दिशा में कदम

यूपी सरकार के मुताबिक, ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के तहत ‘समर्थ उत्तर प्रदेश 2047’ सुझाव पोर्टल पर अब तक 54 लाख 71 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। आप भी अपने विचारों एवं सुझावों से एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध ‘नए उत्तर प्रदेश’ का निर्माण कर सकते हैं। यूपी सरकार ने बताया है कि अगर कोई प्रदेशवासी ‘समर्थ उत्तर प्रदेश 2047’ सुझाव पोर्टल पर अपनी राय देना चाहता हैं, तो वह QR Code अथवा https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से अहम योगदान साझा कर सकते हैं। यूपी सरकार के अनुसार, कोई भी यूपी वासी नागरिक सर्वेक्षण की अवधि 31 अक्तूबर 2025 तक अपने सुझाव शेयर कर सकता है। अगर आपके द्वारा दिया गया सुझाव उचित रहता है, तो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उसे इस मिशन से जोड़ सकते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोले- ‘कार्य करने की नीयत होनी चाहिए’

वहीं, लखीमपुर खीरी में आयोजित स्मृति जन्मोत्सव मेला-2025 के एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, कार्य करने की नीयत होनी चाहिए, परिणाम अपने आप सामने आते हैं।’ साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना ‘उज्ज्वला योजना’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 86 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। इससे यूपी के कई परिवारों को बड़ी राहत मिली। साथ ही लोगों को स्वच्छ ईंधन के साथ सुलभ संसाधन भी मिल गया।

Exit mobile version