Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, यूपी सीएम बोले-...

CM Yogi Adityanath ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, यूपी सीएम बोले- ‘पहले यह पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री में जाता था’, समझें इसके मायने

CM Yogi Adityanath: सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में पिछली सरकारों को घेरते हुए जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि जहां पर आम जनमानस की आस्था है, वहां पर हमने धनराशि उपलब्ध करवाने का काम किया है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बेबाक बयानों और ताबड़तोड़ एक्शन के लिए देशभर में मशहूर हो चुके हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कड़क पहचान के अनुसार ही लगातार पूरी सख्ती के साथ यूपी को विकास की लेकर जाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी सोमवार को लखीमपुर खीरी में आयोजित स्मृति जन्मोत्सव मेला-2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने यूपी की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा और कटाक्ष किए। सीएम योगी ने कहा, ‘जहां पर आम जनमानस की आस्था है, वहां पर हमने धनराशि उपलब्ध करवाने का काम किया है, लेकिन, इससे पहले यह पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री में जाता था।’ सीएम ने अपने बयान से साफ कर दिया कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने यूपीवासियों के लिए काफी विकास कार्य किए हैं।

CM Yogi Adityanath बोले- ‘संत कबीरदास ने अपनी बेबाक वाणी से सामाजिक विसंगतियों पर तीखा प्रहार किया’

यूपी के लखीमपुर खीरी में आयोजित स्मृति जन्मोत्सव मेला 2025 के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘संत कबीरदास ने अपनी बेबाक वाणी के माध्यम से निर्गुण भक्ति की ऐसी सशक्त धारा प्रवाहित की, जिसने सामाजिक विसंगतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आत्मा और परमात्मा के बारे में आम जनमानस को स्थानीय भाषा में सहजता और सरलता से समझाने के लिए अपने साखी, सबद और दोहों का प्रयोग किया।’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘आज जनपद लखीमपुर खीरी में पूज्य राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025 में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संत कबीरदास जी महाराज को नमन एवं निर्गुण भक्ति परंपरा से जुड़े हुए सभी पूज्य संतों का अभिनंदन।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

लखीमपुर खीरी जनपद में सीनियर भाजपा लीडर और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘गुरु का जीवन में क्या महत्व है, यह कबीरदास जी महाराज ही हमें बताते हैं। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने मगहर में कबीर पीठ की स्थापना कर और शोध केंद्र बनाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। संत कबीरदास जी ने जातीयता पर प्रहार किया।’

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘हमने कहा कि अब यह नाम बदलना चाहिए।मुस्तफाबाद नहीं, कबीरधाम इसका नाम रख दो।’ इसके अलावा, सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘साल 2014 में भारत माता के सपूत पीएम मोदी को देश का नेतृत्व मिला। इसके बाद देखते ही देखते भारत की तकदीर और तस्वीर बदलती हुई नजर आई है।’

Exit mobile version