CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर सशस्त्र बलों के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी। सीएम योगी ने कहा, ‘देश के सशस्त्र बलों के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की एकता, अखंडता और सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सशस्त्र बलों के सभी सैनिकों को नमन। जय हिंद!’
CM Yogi Adityanath ने ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स यानी ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्र रक्षा में सतत रत भारतीय सेना के पराक्रमी जवानों को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, हम सभी अपने वीर सैनिकों के साहस, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके कल्याण हेतु सहभागी बनने का संकल्प लें। जय हिंद!’
उधर, सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा, ‘मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पल था, जब 500 वर्षों के बाद श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के कार्यक्रम की आधारशिला रखी गई। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण एवं धर्म ध्वजा का आरोहण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हुआ। इन तीनों घटनाओं में मैं अकेला व्यक्ति हूं, जिसकी तीन पीढ़ियां पूरे आंदोलन के साथ जुड़ी रहींं।’
सीएम योगी आदित्यनाथ होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य रैतिक परेड में सम्मिलित हुए
वहीं, बीते दिन सीएम योगी अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना के प्रतीक उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस पर लखनऊ में आयोजित भव्य रैतिक परेड में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं हेतु वर्ष 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर ‘राष्ट्रपति पदक’ से सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को अलंकृत भी किया। सीएम ने कहा, ‘आपकी निष्ठा एवं त्याग, सुरक्षित समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है। स्थापना दिवस की सभी जवानों और अधिकारियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं।’






