CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकसित भारत 2047 के मिशन पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘विकसित भारत तब होगा, जब विकसित उत्तर प्रदेश होगा। विकसित उत्तर प्रदेश तब होगा, जब हमारा जनपद विकसित होगा। जनपद विकसित तब होगा, जब हमारा नगर या हमारा गांव विकसित और आत्मनिर्भर होगा।’ इसी बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी था। इस खास अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा गिफ्ट दिया।
CM Yogi Adityanath ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में इजाफा किया जाएगा। साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन भी बांटे जाएंगे। सीएम योगी ने कि इन बहनों की सेवाओं का सम्मान किया जाएगा। उनका प्रशिक्षण और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष स्कूल मर्जर के कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन देने देगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कई राज्यों का वार्षिक बजट उतना नहीं होगा, जितने का आज हम लोन वितरित कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा एक्सपो 2025 कार्यक्रम में कही यही बड़ी बात
गौरतलब है कि बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर ‘विश्वकर्मा एक्सपो-2025’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के विजन को ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना ने जमीनी धरातल पर उतारा है तथा प्रदेश के हस्तशिल्प और कारीगरों को सम्मान व एक सशक्त प्लेटफॉर्म दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इस अवसर पर एमएसएमई क्षेत्र हेतु 132000 करोड़ रुपये का मेगा लोन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत हस्तशिल्पियों/कारीगरों को टूलकिट तथा कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति-पत्र का वितरण भी किया। साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत परंपरागत कारीगरों को तकनीकी प्रशिक्षण देने वाली कंपनियों के साथ एमओयू का भी आदान-प्रदान हुआ। सभी हस्तशिल्पी कारीगर बहनों और भाइयों को हृदय से बधाई।