सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी सीएम 19 सितंबर को कर सकते हैं नोएडा...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम 19 सितंबर को कर सकते हैं नोएडा और गाजियाबाद का दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; तैयारियों में जुटा प्रशासन

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर पहुंचाने के लिए अग्रसर हैं। इस कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ लगातार अहम बैठके कर रहे हैं। साथ ही यूपी के अन्य कार्यों पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। ‘Amar Ujala’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर 2025 को नोएडा और गाजियाबाद का दौरा कर सकते हैं। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन सीएम योगी के स्वागत में जुट गया है और जोरो-शोरों से सीएम के दौरे के लिए तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।

CM Yogi Adityanath के दौरे से पहले प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन आएंगे। इसके बाद नोएडा जाएंगे। फिर नोएडा से सीधे पुलिस लाइन होते हुए नेहरू नगर जा सकते हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अभी तक सीएम योगी के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर फिर भी सीएम के दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में जिले के डीएम और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा का जाएजा लिया। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को सभी जरूरी निर्देश जारी किए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के कदम की खुलकर की प्रशंसा

वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए खास कदम की प्रशंसा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाए कदमों का ‘नया भारत’ पूरे मनोयोग से स्वागत एवं अभिनंदन करता है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में लिखा, ‘आज मध्य प्रदेश की पुण्य धरा से यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ के शुभारंभ हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले नि-क्षय मित्रों व रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया।

सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, ‘मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश की लगभग एक करोड़ बहनें महिला स्वयंसेवी समूह अभियान के साथ जुड़कर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं। कार्यक्रम के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं!’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories