CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘एकता मार्च’ की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर इस बाबत सूचना साझा की। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आज Sardar @ 150 Unity March का शुभारंभ होगा।’
CM Yogi Adityanath बोले- ‘हम सभी इस ‘एकता मार्च’ में सहभागी बनकर ‘सरदार साहब’ को नमन करें’
वरिष्ठ भाजपा नेता और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘आइए, हम सभी इस ‘एकता मार्च’ में सहभागी बनकर श्रद्धेय ‘सरदार साहब’ को नमन करें, जिन्होंने बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का स्वरूप दिया और जिनके मूल्य, मर्यादा और संकल्प आज भी हमारे राष्ट्रीय एकता-सूत्र का आधार हैं।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पहले उपप्रधान मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर बीजेपी ने एक बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का नाम ‘Sardar@150’ रखा गया है। इस खास अभियान का मकसद ‘भारत रत्न’, लौह पुरुष सरदार पटेल की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण का संदेश देशभर में सबको बताना है।
हमने तय किया है उत्तर प्रदेश को एक ‘विकसित राज्य’ बनाएंगे- सीएम योगी आदित्यनाथ
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश मिशन को जोरो-शोरों से आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में यूपी सीएम ने बीते दिन एक बार फिर कहा, ‘हमने तय किया है, उत्तर प्रदेश को एक ‘विकसित राज्य’ बनाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार यूपी की विरासत को संरक्षित करते हुए इसे विकसित राज्य बनाएगी। सभी को रोजगार, आवास, किसानों को पानी और महिलाओं तथा व्यापारियों को खुशहाल बनाने का कार्य किया जा रहा है।’