मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी सरकार की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, माघ मेले...

CM Yogi Adityanath: यूपी सरकार की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, माघ मेले के लिए विशेष बसों की व्यवस्था; इन क्षेत्रों के लोगों को होगा सीधा फायदा

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: नए साल के साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आगामी माघ मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा प्रदान की है। 3 जनवरी 2026 से शुरू हो रहे माघ मेले के लिए भाजपा सरकार ने यूपीएसआरटीसी यानी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 3800 विशेष बसों की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त, मुख्य स्नान पर्वों के अवसर पर 200 अतिरिक्त बसों का प्रबंध भी किया गया है।

CM Yogi Adityanath ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सुविधा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर यूपीएसआरटीसी ने आधिकारिक एक्स हैंडल ने बताया, ‘3 जनवरी 2026 से प्रारंभ हो रहे माघ मेले के लिए यूपीएसआरटीसी श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से 3800 विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, मुख्य स्नान पर्वों के अवसर पर 200 अतिरिक्त बसों का प्रबंध भी किया गया है।’ प्रयागराज माघ मेला 2026 के लिए यूपीएसआरटीसी की नई पहल के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी बस स्टेशन की व्यवस्था भी गई है।

यूपीएसआरटीसी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से विशेष बसों को संचालित करेगा। इनमें लखनऊ क्षेत्र से 500, गोरखपुर क्षेत्र से 450, आजमगढ़ क्षेत्र से 450, वाराणसी क्षेत्र से 380, अयोध्या क्षेत्र से 270, प्रयागराज क्षेत्र से 550, चित्रकूट क्षेत्र से 50, झांसी क्षेत्र से 270, कानपुर क्षेत्र से 250, हरदोई क्षेत्र से 250 और देवीपाटन क्षेत्र से 250 विशेष बसों को चलाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार सभी भक्तों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को दिया यह निर्देश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला 3 जनवरी 2026 से संगम तट पर शुरू होगा। इस साल का माघ मेला खास माना जा रहा है, क्योंकि यह महाकुंभ 2025 के बाद पहला बड़ा धार्मिक आयोजन होगा। प्रशासन इसे मिनी कुंभ के तौर पर आयोजित कर रहा है। माना जा रहा है कि इस मिनी कुंभ में देश और विदेश से सैंकड़ों की संख्या में भक्त संगम स्नान का लाभ लेने के लिए आ सकते हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को तैयारियों पर ध्यान देने का आदेश दिया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories