सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath के नेतृत्व में UP का हो रहा कायाकल्प, 5...

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में UP का हो रहा कायाकल्प, 5 AI सिटी के साथ इन बदलावों के बाद वैश्विक शहरों से होगा तगड़ा कंपटीशन

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में काफी परिवर्तन Uttar Pradesh में साफ नजर आ रहा है। राज्य में चौतरफा विकास किया जा रहा है लेकिन यूपी में और भी परिवर्तन होने वाले है। CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का पूरा कायाकल्प हो सकता है। ऐसे में निश्चित तौर पर 5 स्मार्ट AI सिटी बनाए जाने की खबरें जब सामने आई तो निश्चित तौर पर किया सीएम योगी आदित्यनाथ की एक और सफलता को बयां कर रही है। आईए जानते हैं आखिर क्या है उत्तर प्रदेश के सीएम का प्लान जो उत्तर प्रदेश की छवि बदल सकती है।

5 स्मार्ट AI शहर इस तरह बनाएंगे CM Yogi Adityanath

अवनीश कुमार अवस्थी ने x पर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि कैसे 2047 तक उत्तर प्रदेश की छवि बदल जाएगी। यह वैश्विक स्तर पर बड़े शहरों को कंपटीशन दे सकता है। यूपी में बहुत जल्द 5 AI शहर बनाए जाएंगे जो वर्ल्ड क्लास होने वाले हैं। इसके अलावा स्मार्ट इंफ्रा और आधुनिक कनेक्टिविटी से संचालित होंगे जो भारत की शहरी क्रांति का एक नया अध्याय लिखेंगे। लखनऊ से लेकर कानपुर तक यूपी तेजी से भारत का विकास इंजन बन रहा है।

क्या हो सकते हैं UP में विकास के लिए बदलाव

CM Yogi Adityanath की पहल से पहले ही Uttar Pradesh में कई कायाकल्प हो चुके हैं। इसके साथ ही स्वच्छ पेय जल और 24 घंटे बिजली के साथ-साथ पक्के मकान और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन पर भी जोड़ दिया जाएगा।मेट्रो और लाइट मेट्रो सुविधा को पूरी तरह से संचालित किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट शहर जो वैश्विक शहरों से कंपटीशन करने वाले हैं। 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य रखे गए हैं जिसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ के शहरों को विश्व स्तरीय शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का भी लक्ष्य रखा गया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories