गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'डी-रेगुलेशन 1.0' कार्यक्रम में यूपी बना नंबर वन, सुगम...

CM Yogi Adityanath: ‘डी-रेगुलेशन 1.0’ कार्यक्रम में यूपी बना नंबर वन, सुगम व्यापार, सरल प्रक्रियाओं की वजह से प्रगति की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र पर खास ध्यान दे रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में निवेश बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। ऐसे में यूपी ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए नीति और निवेश में पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए साझा की है। यूपी सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार के ‘डी-रेगुलेशन 1.0’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।

CM Yogi Adityanath की प्रभावी नीतियों से सफल हुआ ‘डी-रेगुलेशन 1.0’ कार्यक्रम में नंबर वन बनना

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है। यूपी में सीएम की निवेश एवं व्यापारोन्मुख नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश ने ‘डी-रेगुलेशन 1.0’ कार्यक्रम में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि सुगम व्यापार, सरल प्रक्रियाओं और मजबूत निवेश वातावरण के निर्माण की दिशा में प्रदेश की निर्णायक प्रगति का प्रतीक है। यूपी सरकार ने भूमि, श्रम, भवन निर्माण, यूटिलिटीज एवं अनुमतियों से जुड़ी 23 के 23 प्राथमिक व्यापार सुधारों का पूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन सरलीकरण और डिजिटल प्रक्रियाओं से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिला नया आयाम। ऐसे में इस रैंकिंग के साथ यूपी पहला प्रदेश बन गया है, जो कारोबार सुधारों के सभी मानकों को पूरा करता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई यूपी जल्द बन सकता है 1 ट्रिलियन की इकोनॉमी

केंद्र सरकार के ‘डी-रेगुलेशन 1.0’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का नंबर एक राज्य बनना, यह बताता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का यूपी को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा हो सकता है। साथ ही योगी सरकार इस दिशा में गंभीरता से सटीक कदम उठा रही है।

वहीं, बीते दिन सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘प्रदेश के युवाओं का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में कुल 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अंतर्गत निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं की आकांक्षाओं और परिश्रम के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यूपी सरकार अपने परिश्रमी युवाओं के सपनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ खड़ी है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories