CM Yogi Adityanath: साल 2025 के अंतिम कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘योगी की पाती’ के जरिए यूपी के लोगों को एक विशेष संदेश दिया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर प्रदेशवासियों को इसकी जानकारी दी। साथ ही राज्य के सभी लोगों से खास अपील भी की है।
CM Yogi Adityanath बोले- ‘अपने आसपास 5 बच्चों को कंप्यूटर और एआई के विषय में जागरूक करें’
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, यह आंग्ल वर्ष 2026 में प्रवेश का समय है। 2025 का वर्ष टेक्नोलॉजी, एआई व डेटा में नवाचार के नए मापदंड स्थापित करने के लिए स्मरण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश भविष्योन्मुखी विकास के नए मानक गढ़ रहा है। प्रदेश में सुशासन के राज ने विश्व भर में ‘ब्रांड यूपी’ को सशक्त किया है। उत्तर प्रदेश अब निवेशकों के विश्वास का राज्य बन गया है। मैं चाहूंगा कि मेरे युवा साथी वर्ष 2026 के लिए एक विशेष संकल्प लें। आप अपने आसपास 5 बच्चों को कंप्यूटर और एआई के विषय में जागरूक करें। हर सप्ताह कम से कम एक घंटा ‘ज्ञानदान’ के लिए निकालें।”
‘जब हमारा युवा खेलेगा तभी देश खिलेगा’- सीएम योगी आदित्यनाथ
उधर, बीते दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में माननीय विधायक खेल स्पर्धा 2025 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, “अगली बार से ‘माननीय विधायक खेल स्पर्धा’ हम दो स्तर पर आयोजित करेंगे। जब हमारा युवा खेलेगा तभी देश खिलेगा और ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने का रास्ता प्रारंभ होगा।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “स्वस्थ शरीर, खेलकूद व योग क्रियाओं के माध्यम से ही जीवन की सफलताओं का मार्ग प्राप्त होता है। आज जनपद गोरखपुर में आयोजित माननीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं।”






