CM Yogi Adityanath: प्रदेश के लोगों की मदद के लिए CM Yogi Adityanath और उनकी सरकार लगातार तत्पर है, और लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करने में लगी हुई है। इसी बीच CM Yogi Adityanath ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत अगर किसी घर में एक भी व्यक्ति के पास नौकरी नहीं है, उसको योगी सरकार नौकरी प्रदान करेगी। बता दें कि इस अभियान का नाम Zero Poverty Campaign है। इसके तहत अगर किसी गरीब परिवार में नौकरी नहीं है, तो उसे नौकरी मुहैया कराई जाएगी। इस अभियान का मकसद राज्य में जड़ से गरीबी खत्म करना है।
क्या है CM Yogi Adityanath सरकार की Zero Poverty Campaign
दरअसल CM Yogi Adityanath सरकार की तरफ से चलाया गया यह एक विशेष अभियान है। जो गारंटीड स्किलिंग प्रोग्राम पर आधारित है। इसका मुख्य मकसद गरीब परिवार के लोगों को उत्तर प्रदेश के हर चिह्नित निर्धन परिवार को न सिर्फ आर्थिक सहायता देना है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना है। इसकी शुरूआत खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। इसके साथ ही इस अभियान का जिम्मेदारी राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं। इस अभियान का मुख्य मकसद गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है। दरअसल घर के उसके मुखिया को स्किल ट्रेनिंग देकर 18400 रुपए प्रति माह की नौकरी दी जाएगी।
लाखों गरीब परीवार की ऐसे संभलेगी जिंदगी
बता दें कि CM Yogi Adityanath की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। वहीं Zero Poverty Campaign के तहत अब गरीब परिवारोंं के मुखिया को योगी सरकार रोजगार प्रदान करेगी। जिसके तहत मुखिया को स्किल ट्रेनिंग देकर 18400 रुपए प्रति माह की नौकरी दी जाएगी। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत राज्य में रह गरीबी लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इस अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के हर चिह्नित निर्धन परिवार को न सिर्फ आर्थिक सहायता देना है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना है। सबसे खास बात है कि इस अभियान के तहत व्यक्ति को अच्छी धनराशि मिलती है।