Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath यूपी के छात्रों को देंगे बड़ी सौगात, नवरात्रि खत्म...

CM Yogi Adityanath यूपी के छात्रों को देंगे बड़ी सौगात, नवरात्रि खत्म होने से पहले होगा छात्रवृत्ति वितरण प्रोग्राम; आर्थिक तंगी की वजह से नहीं छूटेगी किसी भी स्टूडेंट की शिक्षा

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि खत्म होने से पहले ही छात्रों को बड़ा तौहफा दे सकते हैं। यूपी सरकार जल्द छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर सकती है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ‘विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य पर जोरो-शोरों से काम कर रही है। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को जीएसटी रिफॉर्म 2025 की जानकारी देते हुए इससे होने वाले फायदों को समझाया था। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के छात्रों की शिक्षा पर भी पूरा फोकस दिखा रहे हैं। सामान्य तौर पर यूपी सरकार फरवरी- मार्च में छात्रों को छात्रवृत्ति देती है। मगर सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार वक्त से पहले यूपी के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर सकते हैं।

CM Yogi Adityanath जल्द छात्रों को दे सकते हैं छात्रवृत्ति का लाभ

‘Punjab Kesari.in’ एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि समाप्त होने से पहले 26 सितंबर 2025 को ही छात्रों को छात्रवृत्ति देने के कार्यक्रम में शामिल होकर स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात दे सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, जूपिटर हॉल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में जहां पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 59 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिला था। वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक होने की आशंका है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सभी विभागों ने मिलकर बनाई खास योजना

वहीं, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के छात्र-छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में यूपी के किसी भी छात्र की वित्तीय दिक्कतों की वजह से पढ़ाई न छूटे, इसके लिए यूपी सरकार लगातार काम कर रही है। छात्रों को छात्रवृत्ति देने का प्रोसेस सरल किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की इस खास पहल को सफल बनाने के लिए यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर एक संयुक्त योजना बनाई है। ऐसे में यूपी सरकार की इस मुहिम का प्रभाव होनहार छात्रों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version