बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'डरने की जरूरत नहीं…' Disha Patani के घर फायरिंग करने वालों को...

‘डरने की जरूरत नहीं…’ Disha Patani के घर फायरिंग करने वालों को नहीं बख्शेंगे CM Yogi Adityanath, मुश्किल वक्त में परिवार को दिया आश्वासन

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर 2 बार फायरिंग हुई तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया लेकिन इस सबके बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्ट्रेस के पिता जगदीश सिंह पाटनी से बात की है। उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है। इस बारे में खुद मीडिया से बातचीत के दौरान Disha Patani के पिता ने खुलासा किया। इसके अलावा दर्ज एफआईआर में फायरिंग की घटना को लेकर जो कहा वह फैंस के लिए किसी झटके से काम नहीं है हालांकि इस सबके बीच CM Yogi Adityanath से बातचीत में क्या कहा गया आइए जानते हैं।

दिशा पटानी को लेकर बदमाशों पर नकेल कसेंगे CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ने Disha Patani के पिता जगदीश सिंह पटानी के साथ बातचीत में कहा कि सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। इस मामले में पूरा उत्तर प्रदेश उनके साथ खड़ा है। आरोपी को हर संभव पकड़ने की कोशिश की जाएगी और परिवार को सुरक्षा के बारे में भी आश्वासन देते हुए CM Yogi Adityanath ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। बदमाशों को पुलिस ढूंढ निकालेगी चाहे वह कहीं पर भी छुपे हुए हैं। दिशा पटानी के परिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से पूरा आश्वासन दिया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ Disha Patani के साथ हैं खड़े

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने दिशा पटानी के पिता से कहा है कि सरकार आपके साथ है। इन आरोपियों के साथ सख्ती बरती जाएगी और उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा। जहां FIR में Disha Patani के पिता ने बड़े खुलासे किए हैं और कहा है कि पेट डॉग के भौंकने की आवाज पर वे बाहर गए तब शूटर ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन वह बालकनी में लेट गए जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। गौरतलब है कि फाइटिंग की घटना को लेकर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है और इसके पीछे की वजह अनिरुद्धचार्य महाराज पर खुशबू पटानी के दिए गए बयान बताए जा रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories