शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती देख गदगद हुए...

CM Yogi Adityanath: यूपी पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती देख गदगद हुए युवा, उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन; जानें महत्वपूर्ण अपडेट

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: नया साल शुरू होते ही यूपी सरकार ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के लिए 32 हजार से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यानि अगर आप भी पुलिस में भर्ती होने का सपना देखते है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। इसके अलावा राज्य के लोगों को हर क्षेत्र में जबरदस्त फायदा पहुंच रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक लगातार विकास जारी है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी

सीएम योगी आदित्यनाथ जी के जी के नेतृत्व में ‘मिशन रोजगार’ के अंतर्गत युवाओं को नव वर्ष के अवसर पर बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि यूपी पुलिस में सिपाही के 32,679 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है।

इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 30 जनवरी है और शुल्क समायोजन की अंतिम तारीख 2 फरवरी है। आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को अपना वन टाइम राजिस्ट्रेशन यानि (ओटीआर) कराना अनिवार्य होगा।

CM Yogi Adityanath की अगुवाई में युवाओं को मिल रहा है रोजगार

अगर इसके एग्जाम की बात करें तो आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से तीन माह में लिखित परीक्षा कराए जाने की संभाना है। मालूम हो को सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह भर्तियां आयोजित की गई है। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 32679 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पीएसी, यूपी एसएसएफ, जेल वॉर्डर, घुड़सवार पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती होगी। पीएसी महिला बटालियन में 2282 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। सीएम योगी की अगुवाई में युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories