Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Kumbh समापन के बाद प्रयागराज में महारथियों का जमावड़ा! CM Yogi,...

Maha Kumbh समापन के बाद प्रयागराज में महारथियों का जमावड़ा! CM Yogi, Ashwini Vaishnaw समेत इन दिग्गजों की मौजूदगी ने उड़ाई विपक्ष की नींद

Maha Kumbh 2025: तप की भूमि प्रयाग में आज सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम व कई मंत्रियों का जमावड़ा लगा है। यूपी की सियासत से जुड़े ये तमाम दिग्गज आज महाकुंभ समापन के बाद प्रयागराज में अरैल घाट पर गंगा पूजन के लिए पहुंचे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस आयोजन का हिस्सा हैं।

Maha Kumbh 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Maha Kumbh 2025: मौका महाकुंभ आयोजन के समापन का और उपस्थिति बीजेपी महारथियों की। स्थान है धर्मस्थली प्रयागराज जहां अश्विनी वैष्णव, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के बाद आज ये सभी दिग्गज अरैल घाट पर गंगा पूजा में शामिल होंगे। प्रयागराज में दिग्गजों का जूटना यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना है। दावा किया जा रहा है कि Maha Kumbh 2025 समापन के बाद महारथियों की उपस्थिति की गूंज दूर तलक जाएगी और ये विपक्ष के लिए चिंता का सबब हो सकता है। सरकार महाकुंभ आयोजन का श्रेय लेगी और इसे नजीर की तरह पेश करेगी। ऐसे में जनता के बीच BJP की पैठ एक बार फिर मजबूत हो सकती है, जो कि विपक्ष के अच्छा संकेत नहीं है।

Maha Kumbh 2025 समापन के बाद प्रयागराज में दिग्गजों का जमावड़ा!

अरैल घाट पर आज सीएम योगी के साथ प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। महाकुंभ 2025 समापन के बाद सूबे के मुखिया व अन्य तमाम दिग्गज नेता मां गंगा की पूजा कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रयागराज में उपस्थिति में जताई है। सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति भी देखने योग्य है. सीएम योगी के साथ इन सभी मंत्रियों ने Maha Kumbh 2025 समापन के बाद गंगा घाट की सफाई में हिस्सा लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी महाकुंभ आयोजन के दौरान ड्यूटी में तैनात आरपीएफ कर्मियों व अन्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें सराहा है।

महाकुंभ 2025 समापन को लेकर क्या बोले PM Modi?

Maha Kumbh 2025 यात्रा से जुड़ी अपनी खास तस्वीरों को पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि “एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है। महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।”

पीएम मोदी आगे लिखते हैं कि “महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने जो भागीदारी की है वो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत को सुदृढ़ और समृद्ध रखने के लिए कई सदियों की एक सशक्त नींव भी रख गया है। प्रयागराज का महाकुंभ आज दुनियाभर के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के साथ ही प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए भी रिसर्च का विषय बन गया है। आज अपनी विरासत पर गौरव करने वाला भारत अब एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो देश का नया भविष्य लिखने जा रही है। समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए। ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया। मैं कामना करूंगा कि देशवासियों में एकता की ये अविरल धारा, ऐसे ही बहती रहे।”

Exit mobile version