Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ‘कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी!’ विधान परिषद में गूंजी CM Yogi की...

‘कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी!’ विधान परिषद में गूंजी CM Yogi की आवाज! मुल्ला-मौलवी का जिक्र कर विपक्ष को लताड़ा

CM Yogi Adityanath ने आज विधान परिषद में मुल्ला-मौलवी और कठमुल्लापन का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे और यूपी की बदलती शिक्षा व्यवस्था की बात कहते हुए अपनी सरकार की पीठ थपथपाई है।

0
CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: मुल्ला-मौलवी और कठमुल्लापन जैसे टर्म अब बराबर रूप से विधानसभा के बाद विधान परिषद में गूंजे हैं। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ विधान परिषद में संबोधन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कठमुल्लापन की संस्कृति अब नहीं चलेगी। CM Yogi Adityanath ने आगे कहा कि “हम तो परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने के बजाय वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। स्कूलों में फ्री एजुकेशन की व्यवस्था की जा रही है, आधुनिकिकरण किया जा रहा है। जबल इंजन की सरकार पैसा उपलब्ध करा रही है। बिना भेदभाव के सभी बच्चों को उत्तम शिक्षा मिलेगी। जिसको केवल मजहबी शिक्षा लेनी है, वो वहां कर जाए। लेकिन जो अच्छा वैज्ञानिक, इंजीनियर, चिकित्सक, गणितज्ञ बनना चाहता है, उसे आधुनिक शिक्षा लेनी पड़ेगी।”

विधान परिषद में गूंजी CM Yogi Adityanath की आवाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कठमुल्लापन की संस्कृति अब नहीं चलेगी। हम बच्चों तो परंपरागत मुल्ला-मौलवी बनाने के बजाय वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि स्कूलों में फ्री एजुकेशन व आधुनिकीकरण को बढ़ावा देकर बच्चों के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार की कोशिश है कि बच्चे बगैर किसी भेदभाव के आधुनिक शिक्षा का लाभ उठाएं और उनका भविष्य उज्जवल हो।

सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बनने के बाद देश का 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी के पास होगा। CM Yogi Adityanath ने आगे कहा कि यूपी में सबसे अच्छा रेल और मेट्रो नेटवर्क है। पहली रैपिड रेल भी दिल्ली से मेरठ तक दौड़ चुकी है। आज के दिन की बात करें तो हाईवे नेटवर्क के मामले यूपी की स्थिति सबसे अच्छी है। लगभग सभी जिला मुख्यालय फोरलेन से जुड़ चुके हैं। इंटर स्टेट कनेक्टिविटी का काम खत्म हो चुका है। अब तहसील मुख्यालयों को फोर लेने से जोड़ने के लिए प्रयास जारी है। सरकारी की प्राथमिकता है कि गांव तक विकास के कार्य और तेजी से पहुंचे और इस दिशा में सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर साधा निशाना

पीडीए पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सीएम योगी ने विधान परिषद में सपा जनप्रतिनिधियों के समक्ष बड़ी बात कह दी है। सीएम योगी ने विपक्ष को लताड़ते हुए कहा कि “क्या आपका पीडीए ढ़ोंग नही है? आप किसकी बात कर रहे हैं इसके नाम पर। मैनें इंसेफ्लाइटिस की चर्चा आपके सामने की। इससे जो काल-कवलित होने वाले बच्चे थे, आप उन्हें जाति के दायरे में मान सकते हैं। अल्पसंख्यकों को आप अपना वोट बैंक मानते हैं। वे बच्चे भी काल-कवलित होते थे, लेकिन आपने उन बच्चों को वोट बैंक के दायरे में रख के देखा। हमने उनकी जाति और मजहब देखे बगैर उन्हें प्रदेश की संपदा मानकर सुविधा उपलब्ध कराया।” CM Yogi Adityanath ने अपने इस बयान के सहारे सपा के पीडीए रणनीति पर करारा प्रहार किया है।

Exit mobile version