Yati Narsinghanand: गाजियाबाद के प्रसिद्ध डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का एक और बयान सामना आया है। नरसिंहानंद के बयान ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ दी है। चहुंओर डासना मंदिर महंत के बिगड़े बोल सुर्खियां बटोर रहे हैं। यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम समुदाय पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्हें मानवता का कैंसर बताया है। यति नरसिंहानंद ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि मुसलमान छोड़ो, मुझे इस्लाम से परेशानी है। मैं चाहता हूं दुनिया के मुसलमान इस्लाम छोड़कर मानव बनें। डासना मंदिर के महंत के बिगड़े बोल ने नए सिरे से चर्चा छेड़ दी है जिसको लेकर संग्राम शुरू है।
मुस्लिम समुदाय को लेकर Yati Narsinghanand के बिगड़े बोल
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।
एनडीटीवी से बात करते हुए डासना मंदिर पीठाधीश्वर ने तल्ख टिप्पणी की है। यति नरसिंहानंद ने कहा है कि “मुझे दुनिया के सारे मुसलमानों से परेशानी है। जो सतयुग में, त्रेता में और द्वापर में राक्षस थे वो कलयुग में मुसलमान हैं। मुझे सारे मुसलमानों से परेशानी है। मुझे भारत के मुसलमानों से परेशानी है। मुझे अरब के मुसलमानों से परेशानी है। पूरी दुनिया में मैं मुसलमानों को मानवता का कैंसर मानता हूं। बल्कि मुसलमान छोड़ो, मुझे इस्लाम से परेशानी है। मैं चाहता हूं दुनिया के मुसलमान इस्लाम छोड़कर मानव बनें। मुसलमान जब तक मोहम्मद और कुरान को फॉलो कर रहा है, तब तक उसका लक्ष्य दूसरों को नुकसान पहुंचाना है और बाद में एक-दूसरे का कत्ल करना।”
सचिम गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने यति नरसिंहानंद के बयान से जुड़ा वायरल वीडियो पोस्ट किया है। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं महंत यति नरसिंहानंद
ये कोई पहला मौका नहीं है जब डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद के बिगड़े बोल सामने आए हैं। इससे पूर्व भी कई मौकों पर यति नरसिंहानंद के विवादित बयान सामने आ चुके हैं। यति नरसिंहानंद ने इससे पूर्व 29 सितंबर 2024 को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर खूब हो-हल्ला मचा था। इसको लेकर यति नरसिंहानंद को कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा था। उससे पहले 2022 में हरिद्वार में यति नरसिंहानंद को हेट स्पीच मामले में तब गिरफ़्तार किया गया था जब उन्होंने धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। उसके पहले भी कई मौकों पर यति नरसिंहानंद विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
डिस्क्लेमर– ये खबर वीडियो में दिए गए बयान के आधार पर बनाई गई है। डीएनपी इंडिया/लेखक वायरल वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि या समर्थन नहीं करता है।
