Gautam Adani: दुनिया के मशहूर उद्योगपतियों में सुमार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज प्रयागराज पहुंचे, जहां वह महाकुंभ 2025 मेले में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना करेंगे। चलिए आपको बताते है कि गौतम अडानी का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा? बता दें कि कल यानि 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ 2025 क्षेत्र में ही होगी। जो अपने आप में एक अनोखा नजारा होगा।
Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र पहुंचे गौतम अडानी
आज सुबह गौतम अडानी अपनी फैमिली के साथ प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। जानकारी के मुताबिक उद्योगपति आज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 के इस्कॉन वीआईपी टेंट में रहेंगे।
इस दौरान वह त्रिवेणी संगम पर पूजा अर्चना करेंगे। आपको बताते चले कि इस्कॉन और अडानी ग्रुप रोजाना महाकुंभ 2025 में आए हजारों श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे है।
क्या रहेगा Gautam Adani का पूरा शेड्यूल?
Gautam Adani त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वह महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 के इस्कॉन वीआईपी टेंट पर रहेंगे। इसके अलावा वह बड़े हनुमान जी के दर्शन भी करेंगे। साथ ही अडानी इस्कॉन पंडाल में खुद भंडारा सेवा करेंगे। आपको बताते चले कि अदाणी समूह इस बार इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है।
VVIP लोगों के लिए महाकुंभ 2025 में कैसे है सुरक्षा के इंतजाम
गौरतलब है कि महाकुंभ में आम लोगों के अलावा वीवीआईपी लोगों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच गौतम अडानी महाकुंभ क्षेत्र पहुंंचे। सबसे बड़ा सवाल है कि वीवीआईपी लोगों के लिए कैसे है सुरक्षा के इंतजाम है तो हम आपको बता दें कि इसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ नगरी पहुंच सकते है। जहां वह पूजा अर्चना करेंगे।