Ghaziabad News: अगर आप भी लखनऊ में अपना घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण “पहले आओ-पहले पाओ” के तहत मधुबन-बापूधाम योजना को लेकर आया है। जिसके तहत जहाँ किफायती दरों पर रेडी-टू-मूव 2BHK आवास उपलब्ध हैं। यानि अगर कोई गाजियाबाद के आसपास बेहतर लोकेशन पर अपना घर सस्ते दामों में लेने की सोच रहा है, तो यह उसके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
गाजियाबाद में खरीदें अपने सपनों का घर
बता दें कि इससे जुड़ी सभी जानकारी जीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। दी जानकारी के अनुसार “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की “पहले आओ–पहले पाओ” योजना के अंतर्गत Madhuban-Bapudham एक बड़े स्तर पर विकसित, आधुनिक एवं सुव्यवस्थित आवासीय क्षेत्र है, जहाँ किफायती दरों पर रेडी-टू-मूव 2BHK आवास उपलब्ध हैं।
जो NCR की एक वृहद एवं सुनियोजित आवासीय परियोजना है। वहीं अगर अन्य सुविधाओं का बात करें तो मात्र ₹3,700 प्रति वर्ग फुट की किफायती दर रेडी-टू-मूव 2BHK फ्लैट्स, सुरक्षित एवं विकसित आवासीय परिसर, सीमित इकाइयाँ – पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है”।
बेस्ट लोकेशन पर मिलेगा रहने का घर
- अगर लोकेशन की बात करें तो योजना के पॉकेट-सी में जीडीए कार्यालय शीघ्र स्थानन्तरित होगा।
- आरआरटीएस दुहाई ट्रेन के स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।
- हापुड़ मार्ग एवं एनएच- 58 मार्ग के मध्य स्थित जिसकी दूरी 0.80 किमी है।
- अंतराष्ट्रीय स्तर का मधुबन एक्सपो मार्ट व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण प्रगति पर है।
- पैरी फैरियल हाईवे से 15 मिनट की दूरी पर है।
एक सुव्यवस्थित, सुविधाजनक और किफायती आवासीय परिवेश में अपना घर पाने का सुनहरा अवसर। अधिक जानकारी हेतु GDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ अथवा QR कोड स्कैन करें।
