Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम योजना के तहत जीडीए ने कसी कमर, विकास...

Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम योजना के तहत जीडीए ने कसी कमर, विकास कार्यों को मंजूरी; किसानों को आवंटित होंगे भूखंड; जानें सबकुछ

Ghaziabad News: जीडीए शहर में लगातार विकास कार्यों को मंजूरी दे रही है, ताकि यहां पर रह रहे लोगों को फायदा मिल सके।

Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ghaziabad News: जीडीए यानि (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) शहर में लगातार विकास कार्यों को मंजूरी दे रही है, ताकि यहां पर रह रहे लोगों को फायदा मिल सके। और किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि प्राधिकरण ने मधुबन बापूधाम योजना के तहत विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है। जिसमे 100 करोड़ की लागत से सड़क, अधोसंरचना, ड्रेनेज एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य की जल्द शुरूआत की जाएगी। साथ ही किसानों को करीब 647 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मधुबन बापूधाम योजना के तहत जीडीए ने कसी कमर – Ghaziabad News

जीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मधुबन बापूधाम योजना को लेकर अहम जानकारी दी है। पोस्ट के अनुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री नन्द किशोर कलाल द्वारा मधुबन बापूधाम योजना के प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। लगभग ₹100 करोड़ की लागत से सड़क, अधोसंरचना, ड्रेनेज एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे।

उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर सचिव श्री राजेश कुमार सिंह एवं अभियंत्रण अनुभाग की टीम ने योजना क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों का विस्तृत प्लान तैयार किया।

किसानों को आवंटित किए जाएंगे भूखंड

प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार लगभग 800 एकड़ में फैली योजना में किसानों को 647 भूखंडों के आवंटन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। प्राधिकरण द्वारा भूखंड आवंटन हेतु लॉटरी ड्रॉ की तिथियाँ निर्धारित की गई है। 27 नवंबर को 40, 60, 90 और 150 वर्गमीटर के प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। 28 नवंबर को 200 से 2000 वर्गमीटर तक के प्लॉटों की लॉटरी निकाली जाएगी। माना जा रहा है कि यह विकास प्रक्रिया मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों और किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगी। जीडीए की तरफ से लगातार विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। साथ ही गाजियाबाद के लोगों को भी इससे जबरदस्त फायदा पहुंच रहा है।

Exit mobile version