Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी में 14 साल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता से दोस्ती करने के बाद युवक और उसके तीन अन्य साथी पीड़िता के घर में घुसकर लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करते है। गौरतलब है कि इस खबर के बाद से ही पूरे सोसाइटी में सनसनी मच गई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और 2 अन्य की तलाश जारी है। चलिए आपको बताते है कि पूरा मामला क्या है?
14 साल की छात्रा के साथ 4 नाबालिग लड़कों ने किया गैंगरेप – Ghaziabad News
एफआईआर के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे लड़की को एफआईआर में नामित ग्यारहवीं कक्षा के छात्र का फ़ोन आया। वे एक-दूसरे को जानते थे और सोशल मीडिया पर जुड़े हुए थे, हालाँकि वे एक ही स्कूल में नहीं पढ़ते। फ़ोन पर, उसने लड़की को बताया कि वह उससे मिलने आ रहा है। जिसके बाद आरोपी और उसके अन्य 3 दोस्त फ्लैट में घुस गए। इस दौरान लड़की के माता पिता बाहर थे और लड़की घर में अकेली थी।
मौके का फायदा उठाकर चारो आरोपी लड़की को एक कमरे में ले गए उसका मुँह बंद कर दिया और उसे बिस्तर पर पटक दिया। उन्होंने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए, और चारों लड़कों ने बारी-बारी से उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पीड़िता की मां फ्लैट पर पहुंचती है और देखती है कि चारो आरोपी उनकी बेटी के साथ है। वह दरवाजा बंद कर देती है और शोर मचाती है। इस दौरान 4 आरोपी मौका देखकर फरार हो जाते है (Ghaziabad News)।
छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दी अहम जानकारी
कवि नगर के एसीपी भास्कर वर्मा ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस को बस रिपोर्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि पोश सोसाइटी में ऐसी घटना चिंता का विषय है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी वेव इलाके में रहता है। इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है, चूंकि पीड़िता और आरोपी दोनों ही नाबालिग है (Ghaziabad News)।